लखनपुर गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल लखनपुर कैंपस मैं गेम फूड कनीॅवाल फूड फेस्टिवल छात्राओं द्वारा मनाया गया
Lakhanpur Gurukul English Medium School Lakhanpur Campus Main Game Food Carnival Food Festival celebrated by girl students




लखनपुर -21 जनवरी दिन शनिवार को गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल ग्राउंड पर बच्चों के द्वारा स्वादिष्ट व्यंजन खिलाने का आयोजन किया गया , जिसमें स्कूल मैं पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के पेरेंट्स एवं विशिष्ट व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया स्कूल संचालक मनोज गुप्ता के द्वारा स्टॉल लगाकर छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाया व्यंजनों का प्रदर्शनी कर टोकन सिस्टम छात्रों के अभिभावक प्रदर्शनी में आए लोगों को स्वादिष्ट कटलेट, सोया चिल्ली ,भेल ,रसगुल्ला हलवा खिलाया गया गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल कैंपस में सेल्फी जॉन बनाया गया था जो आकर्षण का केंद्र है राखी गुप्ता ,लता नायर अविनाश खजूर ,साहिल ,स्नेहा लता शिक्षक शिक्षिकाएं कार्यक्रम में सक्रिय रहे ।