75 वर्ष से प्लांट प्रभावित ग्राम के चोकावाडा के झार मुंडा पारा (आवाज प्लाट) में बिजली नहीं यह विडंबना है - नवनीत चांद




जनता कांग्रेस जे नेताओं ने एनएमडीसी नगरनार स्टील प्लांट के ई डी से किया मुलाकात
75 वर्ष से प्लांट प्रभावित ग्राम के चोकावाडा के झार मुंडा पारा (आवाज प्लाट) में बिजली नहीं यह विडंबना है-नवनीत चांद
जगदलपुर। एनएमडीसी प्रभावित ग्राम एवं बस्तर जिले के शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में वास्तविक विकास की मांग को लेकर बस्तर के बेटे और मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता नवनीत चांद के नेतृव में एनएमडीसी नगरनार स्टील प्लांट के ई डी सेमुलाकात किया गया। जिसमें विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस की जिलाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के 75 वर्ष से प्लांट प्रभावित ग्राम के चोकावाडा के झार मुंडा पारा (आवाज प्लाट) में बिजली न होना,तो वही नगरनार प्लांट के ग्राम नगरनार में वास्तविक सुविधाओ से वंचित होना तले अंधेरे की कहावत को चरितार्थ करता है।
उन्होंने कहा कि बस्तर हित को लेकर उक्त मुलाकात में महत्वपूर्ण बात हुई है इसे उन्होंने सुविधाओ हेतु सकारात्मक पहल मानते हुए कहा कि उम्मीद है इस दिशा में उचित कार्यवाही होगी अगर ऐसा नहीं होता है तो सड़क के रास्ते आंदोलन से जनता के अधिकार के लिए लड़ेंगे।
इस अवसर पर संतोष सिंह, अजय बघेल,ओम मरकाम माही सोनी भरत कश्यप.उपस्थित थे।