बेमेतरा जिला साजा मुख्यालय के समस्त शासकीय स्कुल 26 सितंबर तक रहेगा बंद




इंदिरा गांधी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साजा सहित सभी शासकीय स्कुल बंद
संजू जैन बेमेतरा:कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने बेमेतरा जिले के विकासखण्ड मुख्यालय साजा का दौरा कर शासकीय कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल का निरीक्षण किये स्कूल मे छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण छात्राओं का कोरोना जांच किये जांच के दौरान हायर सेकण्डरी स्कूल के 06 छात्राएं पॉजिटिव पाई गई थी। जिसके बाद कलेक्टर ने साजा एसडीएम को.मौखिक रूप से स्कुल बंद करने के लिए निर्देश दिये थे
यहां यह बताना लाजिमी होगा कि साजा एसडीएम ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी को मौखिक रूप से निर्देश दिये कि नगर पंचायत में जितने भी शासकीय स्कुल है जिसको 26 सिंतबर तक बंद किया जावे साथ ही प्राइवेट स्कूलों में भी कोरोना जांच के निर्देश दिए है जिसका पालन प्रायवेट स्कूलों द्वारा किये जाने की खबरे मिल रही है
प्राइवेट स्कूलों में भी टेस्ट चल रहा है और बंद करना या नही इसका निर्णय आगे की होने वाली परिस्थितियों को देखने के बाद ही लिया जावेगा
डा नीलिमा गडकरी
विकास खंड शिक्षा अधिकारी साजा