मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस जे के नेता नवनीत चांद पहुंचे तुरेनार ग्रामपंचायत , चौपाल लगा ,सुनी जनता की समस्याएं - अजय बघेल




क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों , जिमेदार विभागीय अधिकारियों द्वारा सरकारी जनकल्याण योजनाओं के प्रति जमीनी स्तर पर बरती जा रही उदासीन रवैया ही, जनता की समस्याओं के समाधान में,सबसे बड़ा रोड़ा - नवनीत चांद
जगदलपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में जनता की जन समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर ,विभागीय जिमेदार अधिकारियों के समक्ष मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक व जनता कांग्रेस जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृव में होगा सवालों का हल्ला बोल - अजय बघेल/राहुल पांडे/ओम मरकाम