महंगाई का झटका: महंगी हो जाएंगी 'खांसी-बुखार' जैसी बीमारियों की दवाएं... NPPA ने दी मंजूरी... Paracetamol समेत 800 जरूरी दवाएं 1 अप्रैल से होंगी महंगी... इतने बढ़ेंगे दाम... देखिए लिस्ट....
800 essential medicines Paracetamol get expensive April National List drugs Prices




..
आम आदमी पर महंगी दवाओं की मार पड़नी तय है। 800 जरूरी दवाएं भी 1 अप्रैल 2022 से महंगी होने जा रही हैं। बता दें, ये जरूरी दवाएं 1 अप्रैल से 10.7 प्रतिशत महंगी हो जाएंगी। नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NPPA) ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। महंगी होने वाली दवाओं की लिस्ट में एंटीबायोटिक, विटामिन, शुगर, ब्लड प्रेशर सहित दूसरी दवाएं शामिल हैं। बुखार, संक्रमण, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, त्वचा रोग और एनीमिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं के दाम बढ़ जाएंगे। इसमें पेरासिटामोल, फेनोबार्बिटोन, फ़िनाइटोइन सोडियम, एज़िथ्रोमाइसिन, सिप्रोफ्लोक्सासिन हाइड्रोक्लोराइड और मेट्रोनिडाज़ोल जैसी दवाएं शामिल हैं।
नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस साल के थोक मूल्य सूचकांक (WPI) में पिछले साल की तुलना में 10.7 प्रतिशत बदलाव की घोषणा की। इसका मतलब यह है कि सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली अधिकांश आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची में शामिल लगभग 800 दवाओं की कीमतों में 1 अप्रैल से 10.7 प्रतिशत की वृद्धि होगी।
एनपीपीए नोटिस में कहा गया है, "आर्थिक सलाहकार, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए डब्ल्यूपीआई आंकड़ों के आधार पर, डब्ल्यूपीआई में वार्षिक परिवर्तन कैलेंडर वर्ष 2021 के दौरान 2020 में इसी अवधि की तुलना में 10.76607% के रूप में काम करता है।"