CG:बेमेतरा एसडीएम सुरूचि सिंह (IAS)बेमेतरा के आने बाद आसानी से हो रहे है डायवर्सन... डायवर्सन से बिचोलियों को हटाने के लिए SDM द्वारा डायवर्सन के आवेदन स्वयं आवेदक से प्रत्यक्ष रूप से लिए जा रहे हैं और डायवर्सन में क्या क्या दस्तावेज़ लगते हैं इसका चस्पा एसडीएम ऑफिस में किया गया है एसडीएम सुरूचि सिंह के कार्य से SDM कार्यालय में आने वाले आमजनता बहुत खुश है और संतुष्ट हैं

CG:बेमेतरा एसडीएम सुरूचि सिंह (IAS)बेमेतरा के आने बाद आसानी से हो रहे है डायवर्सन... डायवर्सन से बिचोलियों को हटाने के लिए SDM द्वारा डायवर्सन के आवेदन स्वयं आवेदक से प्रत्यक्ष रूप से लिए जा रहे हैं और डायवर्सन में क्या क्या दस्तावेज़ लगते हैं इसका चस्पा एसडीएम ऑफिस में किया गया है एसडीएम सुरूचि सिंह के कार्य से SDM कार्यालय में आने वाले आमजनता बहुत खुश है और संतुष्ट हैं
CG:बेमेतरा एसडीएम सुरूचि सिंह (IAS)बेमेतरा के आने बाद आसानी से हो रहे है डायवर्सन... डायवर्सन से बिचोलियों को हटाने के लिए SDM द्वारा डायवर्सन के आवेदन स्वयं आवेदक से प्रत्यक्ष रूप से लिए जा रहे हैं और डायवर्सन में क्या क्या दस्तावेज़ लगते हैं इसका चस्पा एसडीएम ऑफिस में किया गया है एसडीएम सुरूचि सिंह के कार्य से SDM कार्यालय में आने वाले आमजनता बहुत खुश है और संतुष्ट हैं

बेमेतरा एसडीएम सुरूचि सिंह (IAS)बेमेतरा के आने बाद आसानी से हो रहे है डायवर्सन... डायवर्सन से बिचोलियों को हटाने के लिए SDM द्वारा डायवर्सन के आवेदन स्वयं आवेदक से प्रत्यक्ष रूप से लिए जा रहे हैं और डायवर्सन में क्या क्या दस्तावेज़ लगते हैं इसका चस्पा एसडीएम ऑफिस में किया गया है एसडीएम सुरूचि सिंह के कार्य से SDM कार्यालय में आने वाले आमजनता बहुत खुश है और संतुष्ट हैं 

बेमेतरा: सुरूचि सिंह IAS के अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा कार्यभार ग्रहण करने के बेमेतरा अनुविभाग में व्यवपर्तन अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी न्यायालय बेमेतरा के मासिक जानकारी प्रतिवेदन के अनुसार मार्च 2022 से सितंबर 2022 तक (सात माह में) औसतन व्यवपर्तन के 18 प्रकरण दर्ज होते थे हैं और औसतन एक महीने में 9 प्रकरण का निराकरण होता था। लेकिन अभी अक्टूबर 2022 से अप्रैल 2023 तक प्रतिमाह औसतन 34 प्रकरण दर्ज हुए हैं और औसतन 40 निराकृत हुए हैं।इसका आशय है की प्रकरण दर्ज करने की गति 2 गुना हो गई है और प्रकरण के निराकरण की गति 4 गुना को गई है। अतः साशन की वसूली भी गति से बड़ी है। प्रकरण लगातार जल्दी से दर्ज और निराकृत हो रहे हैं, आवासीय डायवर्सन अधिकतम 1.5 माह में हो रहा है जबकि समय सीमा 3 माह है। पिछले महीने ही 46 प्रकरण दर्ज हुए हैं और 60 निराकृत हुए हैं, अगर तुलना करें तो इस ही महीने में पिछले साल केवल 12 प्रकरण दर्ज हुए थे और 31 प्रकरण निराकृत हुए थे। एसडीएम सुरुचि सिंह ने बताया की यह 6 महीने पहले चलाये गये अभियान का परिणाम है। डायवर्सन से बिचोलियों को हटाने के लिए एसडीएम द्वारा डायवर्सन के आवेदन स्वयं आवेदक से प्रत्यक्ष रूप से लिए जा रहे हैं और डायवर्सन में क्या क्या दस्तावेज़ लगते हैं इसका चस्पा एसडीएम ऑफिस में किया गया है । एसडीएम बेमेतरा द्वारा 6 माह में 223 डायवर्सन आदेश कर चुकें हैं, इस से पहले 6 माह में केवल 116 डायवर्सन आदेश हुए थे, यानी लगभग 2 गुना ज़्यादा आदेश हुए हैं। इस पहल से आवेदकों को भटकना नहीं पढ़ रहा और शाशन की वसूली भी हो रही है

गौरतलब है कि सुरूचि सिंह IAS के आने के बाद एसडीएम कार्यालय में आने वाले आम जनता बहुत खुश और संतुष्ट हैं किसी भी कार्य के लिए ग्रामीणों को  नहीं देना पड़ रहा है पैसा पहले डायवर्सन के मामले में दलालों के द्वारा आम जनता से लिया जाता था पैसा लेकिन जब से एसडीएम के आने के बाद एक भी डायवर्सन के मामले में आम जनता को नहीं देना पड़ता है पैसा दलालों को ..जिसके कारण कुछ बेमेतरा के डायवर्सन के दलाल में मचा हड़कंप