ग्रामीण विकास युवा मंडल ने महेशपुर में किशोरियों को निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरण किया।




नया भारत सितेश सिरदार:–सरगुजा जिला के उदयपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत महेशपुर स्थित दर्शनीय स्थल में 10 दिवसीय महायज्ञ समारोह का आयोजन हो रहा है जिसमें दर्शन के लिए आये हुए किशोरियों को नेहरू युवा केंद्र संगठन अंबिकापुर के मार्गदर्शन में ग्रामीण विकास युवा मंडल उदयपुर के सदस्य उदरपाल राजवाड़े,नीरा उईके के द्वारा लगातार दो दिन में लगभग 100 किशोरियों को माहवारी स्वच्छता अभियान के तहत निःशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। किशोरियों को पैड वितरण करते हुए युवा मंडल सदस्यों के द्वारा माहवारी स्वच्छता के लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है ताकि शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें जिससे उन्हें घातक संक्रमण बीमारियों से बचाया जा सके,पैड खरीदने में भी ग्रामीण क्षेत्र के किशोरियां शर्माती है और मासिक अवस्था में वे पैड का उपयोग नहीं कर पाते हैं इस लिये उन्हें यह भी समझाईस दिया गया कि माहवारी महिलाओं में प्रजनन परिपक्वता को दर्शाता है और यह प्रक्रिया प्राकृतिक देन है इस लिये इस विषय पर किशोरियों, महिलाओं को खुलकर चर्चा करना चाहिए और अपने घर परिवार, आस पड़ोस के सभी महिलाओं को भी इसके प्रति जागरूक करना चाहिए। माहवारी स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में ग्रामीण विकास युवा मंडल के उदरपाल राजवाड़े,नीरा उइके,कन्हाई राम बंजारा का सराहनीय योगदान रहा।