जगदलपुर के शहीद पार्क चौक में सदस्यता अभियान की शुरुवात की गई

जगदलपुर के शहीद पार्क चौक में सदस्यता अभियान की शुरुवात की गई

आम आदमी पार्टी की सदस्यता अभी आज से पूरे प्रदेश में

जगदलपुर। आम आदमी पार्टी अपने सँगठन को विस्तार देने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश भर में 5 फरवरी से सदस्य्ता अभियान चला रही है जिसकी जानकारी आम आदमी पार्टी  जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी है ।

गैरतलब है कि आम आदमी पार्टी प्रदेश कमिटी ने इस सदस्य्ता अभियान के लिए प्रारूफ़ तैयार कर लिया है ।आम आदमी पार्टी अपने सँगठन को मजबूत बनाने और नए नए सदस्यों को जोड़ने के लिए हर चौक चैराहे मोहल्ले वार्डो गावो में सदस्यता अभीयान चलाएगी।इस सदस्य्ता अभियान में लोग चाहे तो ऑनलाइन सदस्यता भी ले सकते है जिसके लिए पार्टी ने प्रदेश स्तर पर एप्प भी तैयार किया है जो सदस्यता अभियान के दौरान हर जिले पर लांच किया जाएगा।जिसके तहत लोग घर बैठे आम आदमी पार्टी की सदस्य्ता ले सकेंगे।

आगे तरुणा साबे बेदरकर ने बताया कि इसी तारतम्य में पूरे जिले के अंदर पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं ताकि उस पर लिखे सम्पर्क नम्बर पर मिस्ड काल देकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं।

तरुणा ने आगे मीडिया को बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ में 5 लाख लोगों को आम आदमी पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है ।जो कि पूरे 90 विधानसभा में एक साथ चलने वाले सदस्यता अभियान में दौरान पूरा किया जाएगा।

इसी तारतम्य में जगदलपुर विधानसभा के शहीद पार्क चौक विधानसभा उपाध्यक्ष फूलमती कुड़ियाम के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का सदस्य्ता अभियान चलाया गया जिसमें पहले ही दिन लगभग 50 लोगो ने सदस्यता ग्रहण की।
इस दौरान विशेष रूप से जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर, प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ट अध्यक्ष समीर खान के साथ शोसल मीडिया अध्यक्ष धीरज जैन,विधानसभा उपाध्यक्ष फूलमती कुड़ियाम,महिला सचिव रमा ,यूथ अध्यक्ष रूपनारायण नाग समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।