कक्षा पहली से पाँचवी, आठवीं, दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं 2 अगस्त से प्रारंभ...वर्तमान में छठवीं, सातवीं, नौवीं और ग्यारहवीं की ऑफलाईन कक्षाएं संचालित नहीं होगी




*सुकमा 31 जुलाई 2021/* राज्य शासन के आदेशानुसार स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित सुकमा जिले सभी शासकीय और निजी विद्यालयों में कक्षा 8वीं, कक्षा 10वीं और 12वी की कक्षायें सोमवार 2 अगस्त से संचालित होना प्रांरभ हो जायेगी। इस तरह छठवीं, सातवी, नौवी और ग्यारहवीं की कक्षाओ को छोडकर शेष सभी कक्षाएं अर्थात कक्षा पहली से पाँचवी एवं आठवीं की कक्षाएं 2 अगस्त 2021 से संचालित होगी। यह सभी कक्षायें उन जिलों में प्रारभ की जा रही हैं जिनमे करोना पॉजिटिविटी दर पिछले 7 दिनों में 1 प्रतिशत से कम हो।
जिसके तहत् सुकमा जिले हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी श्री संजय शर्मा सहायक संचालक समग्र शिक्षा कार्यालय रायपुर, छत्तीसगढ़ के द्वारा दिनांक 30 जुलाई को सुकमा जिले के मा०शा टिपनपाल, शा.हायर सेकण्डरी स्कूल तोंगपाल, कन्या हाईस्कूल तोंगपाल, प्राथमिक शाला पाकेला, हायर सेकण्डरी स्कूल झापरा एंव स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अग्रेजी माध्यम स्कूल पावारास का निरीक्षण व अवलोकन किया गया। जिला स्तर पर तीनों विकास खण्ड के विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक एंव संकुल शैक्षिक समन्वयको की बैठक का आयोजन कर 02 अगस्त को स्कूलो के संचालन के पूर्व किये जाने वाली तैयारी करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदाय किया गया है।
राज्य शासन के निर्णय अनुसार सभी प्रायमरी स्कूलों में कक्षा पहली से लेकर पाँचवी तक तथा मिडिल स्कूलों में कक्षा आठवी संचालन के पूर्व ग्रामीण क्षेत्रांे के लिये संबंधित ग्राम पंचायत तथा स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा आवश्यक होगी। शहरी क्षेत्रो के लिए संबधित वार्ड पार्षद एंव स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा आवश्यक होगी। किन्तु हाई./हा.सें. स्कूलो में 10 वी और 12 वी तक कक्षाये संचालित करने के लिए ग्राम पंचायत या नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों सहित पालक समिति की अनुशंसा आवश्यक नही होगी। राज्य शासन के निर्णय अनुसार वर्तमान में छटवीं, सांतवीं, नौवीं और ग्यारहवीं की ऑफलाईन कक्षायें प्रारभ नही की जा रही है। भविष्य में इन कक्षाओं को संचालित करने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा जिलों में करोना पॉजिटिविटी दर में निरंतर संभावित गिरावट और उसके प्रसार के सम्यक आंकलन पश्चात यथासमय निर्णय लिया जायेगा। इस ऑफलाईन कक्षाओं के अलावा सभी स्तर की ऑनलाइन कक्षायें पूर्व की भांति संचालित होती रहेगी।