शहर से लेकर गांवो की खराब सड़को की इस्तिथि के लिए कांग्रेस के विधायक जिम्मेदार – अविनाश

शहर से लेकर गांवो की खराब सड़को की इस्तिथि के लिए कांग्रेस के विधायक जिम्मेदार – अविनाश
शहर से लेकर गांवो की खराब सड़को की इस्तिथि के लिए कांग्रेस के विधायक जिम्मेदार – अविनाश
शहर से लेकर गांवो की खराब सड़को की इस्तिथि के लिए कांग्रेस के विधायक जिम्मेदार – अविनाश
 
बमुश्किल बन रही सड़क भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है – अविनाश
 
लोकनिर्माण विभाग के भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ पोल खोल आंदोलन शुरू किया जाएगा
 
जगदलपुर 11/06/2023 :- भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने शहर से लेकर गांव तक के खराब सड़को को लेकर कांग्रेस के सभी विधायकों को जिम्मेदार ठहराया है, अविनाश श्रीवास्तव ने आरोप लगाते हुए ये कहा कि चुनाव के वक्त कांग्रेस के पार्टी के नेता जनता से झूठे वादे कर जनता को घुमराह किया और विधायक बनते है इन्हे जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रहा, सड़को की इस्तिस्थि दिन ब दिन और भी खराब होते जा रही है। विधायक उसी सड़क से गुजरते है किंतु लगता है की जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम आंख बंद कर आगे बड़ जाते होगे।
 
जिलाध्यक्ष अविनाश ने कहा कि बमुश्किल बन रहे सड़के भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी गुणवत्ता विहीन कार्य को अंजाम दे रहे है। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बस्तर इन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ भी पोल खोल अभियान चलाएगी, जब तक यह अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझकर ईमानदारी से कार्य नही करते है।
 
जगदलपुर के विभिन्न सड़क जिसे कुछ महीनो पूर्व ही मरम्मत कार्य किया गया था वह सभी सड़को का ठीक से लेबल तक नही किया गया है गाडियां चलते चलते डगमगा जाती है, और अब वह सभी मरम्मत कार्य भी दम तोड़ती नजर आ रही है, भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पहले भी गुणवक्ताविहीन कार्य के भ्रष्टाचार उजागर कर चुकी है अब आगे इस इस भ्रष्टाचार के लिए उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो चुकी है। कांग्रेस की सरकार ने पूरे जनता के साथ विह्वासघात किया है, खराब सड़क से जनता परेशान हो चुकी है।और विधायक और अधिकारी मौज उड़ा रहे है।