CG:मुख्यमंत्री भुपेश बघेल आजबेमेतरा जिले के सिलघट (भिम्भोरी) प्रवास पर रहेंगे...अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित जिला स्तरीय गर्भ संस्कार महोत्सव मे शामिल होंगे




जिला ब्युरो
बेमेतरा :प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार 03 जनवरी को बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेरला के ग्राम सिलघट (भिंभौरी) में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित जिला स्तरीय गर्भ संस्कार महोत्सव मे शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर के पुलिस ग्राउंड से रवाना हो कर 12ः15 बजे खेल मैदान शासकीय हाई स्कूल भिंभौरी आगमन होगा। दोपहर 12ः15 से 01ः20 बजे तक ग्राम सिलघट में जिला स्तरीय गर्भ संस्कार कार्यक्रम मे शामिल होंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री दोपहर 1ः25 बजे भिंभौरी से गण्डई जिला राजनांदगांव के लिए प्रस्थान करेंगे।