CG:बेमेतरा पुलिस का हुआ नाम रौशन प्रधान आरक्षक संदीप साहु ने किये 43 वी बार किये रक्तदान... सीरियस पेशेंट को तत्काल रक्त दान किये... संदीप साहु के प्रयास से अभी तक हजारों लोगों को रक्त उपलब्ध करा चुके है
संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :पुलिस प्रधान आरक्षक संदीप साहू को बेमेतरा जिले के सभी सामाजिक संस्थाएं वह जिले के बाहर रायपुर बिलासपुर भिलाई अन्य जिलों में भी इनके मानव हित कार्य को देखते हुए सम्मान किया जा चुका है,,
बता दे कि प्रधान आरक्षक संदीप साहू,, यूं तो जिले में प्रतिदिन 6 से 8 लोग सीरियस पेशेंट के लिए ब्लड डोनेशन कर रहे हैं, वर्तमान समय को देखें तो ब्लड डोनेशन रक्तदान को लेकर लोगों में काफी जागरूकता आ गई है , पुलिस विभाग से प्रधान आरक्षक संदीप साहू जो कि लगभग 6 वर्षों से जिले में सेवारत हैं, उन्होंने पुलिस और आम जनता के मध्य परस्पर मित्रवत संबंध बनाने के लिए,फ्रेंडली पुलिसिंग करने के लिए स्वयं,,, युवा हेल्पिंग ग्रुप,,के नाम से ग्रुप बनाकर पत्रकार, सरपंच , कोटवार,कर्मचारी, कॉलेज के छात्र , कुछ राजनीतिक नेता, पार्षद व अन्य व्यापारियों को ग्रुप में जोड़ रखा है, साथ ही साथ सभी समाज के एक्टिव व्यक्ति भी ग्रुप में जुड़े हुए हैं, प्रधान आर.संदीप साहू ने बताया, जिले के लगभग सभी थाने/ चौकी क्षेत्रों में आने वाले अधिकतर गांव के युवा जुड़ चुके हैं ,जो तत्काल ग्रुप में किसी को रक्त की आवश्यकता होती है तो ग्रुप के एक्टिव सदस्य तत्काल ब्लड व्यवस्था करने जुट जाते है, व अपने अधीनस्थ दोस्तों को संपर्क कर जरूरतमंदों को रक्त दिला देते हैं ,ऐसे कई युवा, व्यापारी ,छात्र है जिन्होंने 16 बार 29 बार 50 बार रक्तदान किया है ,इसी कड़ी में 15 अगस्त को सीरियस पेशेंट के लिए जैसे ही पता चला तत्काल पुलिस जवान संदीप साहू स्वीकार ब्लड बैंक बेमेतरा में जाकर किया रक्तदान, उन्होंने बताया यह मुहिम जिले में यूं ही चलती रहेगी, मेरे रहते किसी को भी सीरियस पेशेंट को ब्लड के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा उन्होंने हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया,,,
