CG:बेमेतरा पुलिस ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम के साथ मिलकर..महिला सुरक्षा एप्स, व रक्तदान शिविर का रांका में किये आयोजन...रक्तदाताओं को बेमेतरा SP ने प्रशस्तिपत्र देकर सम्मान किये

CG:बेमेतरा पुलिस ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम के साथ मिलकर..महिला सुरक्षा एप्स, व रक्तदान शिविर का रांका में किये आयोजन...रक्तदाताओं को बेमेतरा SP ने प्रशस्तिपत्र देकर सम्मान किये

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा पुलिस व सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम ने ग्राम रांका में रक्तदान शिविर व बेमेतरा पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर  जारी,, महिला सुरक्षा अभिव्यक्ति ऐप,,  के बारे में विस्तृत जानकारी उपस्थित महिलाएं, स्कूली बच्चे, आस पास ग्रामों से आए हुए ग्रामीणों को इस ऐप के बारे में जानकारी दी  ,मोबाइल में प्ले स्टोर पर ऐप  डाउनलोड करते ही ऑप्शन दिखाना चालू हो जाता है, जिससे महिलाएं अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकती हैं

बेमेतरा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के द्वारा महिलाओ की सुरक्षा को लेकर महिला संबंधी शिकायत थानों पर प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करने निर्देश सभी चौकी/ थाना प्रभारियों को दिए गए हैं ,व महिलाओं ,छात्राओं को लगातार अभिव्यक्ति एप्स के बारे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल पाए जिसके  लिए लगातार अभिव्यक्ति कार्यक्रम टीम बनाकर जिले के सभी स्कूलों,आम जनता, सामाजिक कार्यकर्ताओं,ग्राम सरपंच, कोटवार, पार्षदों  के उपस्थिति में लगातार ,,महिला सुरक्षाअभिव्यक्ति एप्स,, का प्रचार प्रसार लगातार किया जा रहा है ग्राम रांका ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित की गई जहां 19 रक्त वीरों के द्वारा शिविर में रक्तदान किया गया,

इस पवित्र नेक कार्य के लिए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बेमेतरा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह द्वारा रक्तदानियो को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, वही पुलिस मित्र जन्मित्र के रूप में पुलिस विभाग से मिलकर सड़कों पर होने वाले सड़क दुर्घटना व अन्य प्रकार की गतिविधियों की सूचना  बेमेतरा पुलिस को लगातार सहयोग प्रदान करने वाले पुलिस सहयोगियों को किया गया सम्मानित जिनमें गांव के अश्वनी मानिकपुरी कठिया, डॉ शिवेंद्र त्रिपाठी जेवरा, राजेंद्र निषाद कठिया, नारद साहू कारेसरा,  प्र.आ. संदीप साहू , ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल  रांका के संचालक/ डायरेक्टर राजा साहू को व अन्य सभी को प्रशस्ति पत्र, साल भेंट कर सम्मानित किया गया

पुलिस अधीक्षक महोदय ने उपस्थित सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं व जनमानस को संबोधित करते हुए लगातार किसी ना किसी रूप में पुलिस का सहयोग करने कहा इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निशक्तजन दिव्यांग संघ बेमेतरा के पदाधिकारियों दिव्यांग भाइयों ने हिस्सा लिया व उपस्थित लोगों के द्वारा बेमेतरा पुलिस के द्वारा किए जा रहे मानव हित कार्यों की  सराहना की,पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग जो काफी दूर से कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए थे,इनके जज्बे को सलाम करते हुए इन सभी दिव्यांगों का ताली बजाकर उत्साह वर्धन कराया, व हर संभव इनके मदद के लिए बेमेतरा पुलिस प्रयासरत  रहेगा कहा,इस बीच कार्यक्रम में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता ताराचंद महेश्वरी जी का  पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम स्थल पर केक कटवा कर जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित किए , महिला सुरक्षा एप्स के बारे में प्रधान आरक्षक श्रीमती वर्षा चौबे के द्वारा एप्स के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई , प्रधान आरक्षक संदीप साहू ने बताया लगभग 1000 से 1500 सेअधिक मरीजों को जिसमे थैलेसीमिया , सिक्लीन, महिला डिलीवरी पेशेंट, व जरूरतमंद मरीजों को पुलिस मित्रों,जन मित्रो के द्वारा व बेमेतरा पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा रक्तदान करवा कर जान बचाई जा सकी है जो सामुदायिक पुलिसिंग के तहत यह अभियान जारी रहेगा,बेमेतरा पुलिस सुख दुख मे सदैव जनता के साथ है 

कहा कार्यक्रम में प्रमुख से मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह पुलिस अधीक्षक बेमेतरा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संतोष महतो,थाना प्रभारी पी.पी.अवधिया, समाजिक संस्था लिनेस क्लब टीम व अध्यक्ष श्रीमती विनोद राघव,युवा हेल्पिंग ब्लड डोनर्स ग्रुप एडमिन नीलम संदीप साहू, सामाजिक कार्यकर्ता ताराचंद माहेश्वरी, श्रीमती भुनेश्वरी संतोष टंडन सरपंच ग्राम रांका,पार्षद नीतू कोठारी, महिला समूह संचालिका राजकुमारी मानिकपुरी, उपसरपंच अयूब खान, अनिल साहू, स्वतंत्र साहू ,प्रमोद साहू, सरस तिवारी ,सालिक दुबे ,पिंटू साहू  सरपंच कुरूद,मनोज भाई,जगजीत सिंह, साहिल रिजवी, संदीप खरे सरपंच करही,संध्या सिंह सरपंच जेवरा, स्वीकार ब्लड बैंक बेमेतरा की टीम आदि कार्यक्रम में व आसपास  ग्राम कुरूद,किरीतपुर,कठिया, टेमरी, करही ,जेवरा,मटका, पथररा, करही से आए हुए ग्राम कोटवार , रक्तदाता, ज्ञानोदय स्कूल रांका के सभी शिक्षक गण युवा साथी आसपास से उपस्थित महिलाएं छात्र कार्यक्रम में हुए शामिल,,,