Free Fire बैन: मोदी सरकार का बड़ा आदेश.... सरकार ने बैन किए 54 ऐप्स.... पकड़ी गई चीन की चाल.... नाम बदलकर किया था भारत में लॉन्च.... फ्री फायर यूजर्स को लगा झटका.... भारत में बैन हुआ गेम..... देखें पूरी लिस्ट......
54 Chinese apps ban technology tech-news government-bans-54-app Free Fire




...
नई दिल्ली। लद्दाख में भारत और चीन के बीच सीमा विवाद जारी है। भारत वहां पर शांति से विवाद हल करने की कोशिश कर रहा, लेकिन चीनी सेना लगातार नापाक हरकतों को अंजाम देती रहती है, जिस वजह से सरकार ने चीनियों पर शिकंजा कसने का प्लान बना लिया है। भारत सरकार ने एक बार फिर चाइनीज ऐप्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 54 चीनी ऐप्स को बैन करने का आदेश जारी किया है। अधिकारियों ने बताया कि भारतीयों की निजता और सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए यह प्रतिबंध लगाए गए हैं। बैन किए गए 54 ऐप्स की लिस्ट में अधिकतर ऐप्स ऐसे थे जो चीन की दिग्गज कंपनियों- Tencent, Alibaba और NetEase से संबंधित थे। लिस्ट में कई लोकप्रिय ऐप्स के साथ ही Garena Free Fire भी शामिल है।
अधिकतर ऐप्स 2020 में बैन किए गए ऐप्स का "रीब्रांडेड या रीक्रिस्टेड अवतार" थे। इसमें स्वीट सेल्फी एचडी, ब्यूटी कैमरा - सेल्फी कैमरा, इक्वलाइजर और बास बूस्टर, कैमकार्ड, आइसोलैंड 2: एशेज ऑफ टाइम लाइट, वाइवा वीडियो एडिटर, टेनसेंट एक्सरिवर, Onmyoji चेस, Onmyoji एरिना, ऐपलॉक, डुअल स्पेस लाइट आदि शामिल हैं। इससे पहले भारत ने टिकटॉक, वीचैट समेत 59 चीनी मोबाइल ऐप्स को बैन किया था। उससे कुछ दिनों बाद ये कार्रवाई 118 अन्य चीनी ऐप्स पर की गई। ऐप्स प्रतिबंधित करने का आदेश इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने जारी किया है।
मंत्रालय का कहना था कि ये ऐप चीन जैसे विदेशों में भारतीयों के संवेदनशील डेटा को सर्वर पर ट्रांसफर कर रहे थे। IT मंत्रालय ने गूगल प्ले स्टोर से इन एप्लिकेशन को ब्लॉक करने के भी निर्देश दिए हैं। अधिकारी ने बताया, "54 ऐप्स को पहले ही प्लेस्टोर के जरिए भारत में एक्सेस करने से रोक दिया गया है।" ताजा आदेश में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69ए के तहत की गई है। बता दें कि पॉपुलर मोबाइल गेम गरेना फ्री फायर पर भी बैन होने का खतरा मंडरा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, Google Play स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर से यह गेम गायब हो गया था और ऐसा लगता है कि यह भारत में प्रतिबंधित ऐप्स की नई सूची में शामिल हो सकता है। हालांकि हम अभी तक गरेना इंटरनेशनल की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं आई है। बता दें कि Garena Free Fire भी पिछले दो दिनों से Google Play Store और Apple App Store से गयाब है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे भी बैन किए गए ऐप्स की लिस्ट में होने के कारण रिमूव किया गया है। हालांकि, इस बात की फिलहाल ठोस जानकारी नहीं है। इस संबंध में न तो गरीना इंटरनेशनल की ओर से न ही Apple या Google की ओर से कोई जानकारी दी गई है।