CG BEMETARA:नवागढ़ SDM ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किये...BMO डा.बुधेश्वर वर्मा सहित अन्य कर्मचारी मिले नदारद ..सभी के लिए जारी होगा नोटिस..SDM ने नवागढ़ BMO को लगाये फटकार...ऑक्सीजन सिलेंडर पड़े हैं खुले आसमान के नीचे..पढिए पूरी खबर

CG BEMETARA:नवागढ़ SDM ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किये...BMO डा.बुधेश्वर वर्मा सहित अन्य कर्मचारी मिले नदारद ..सभी के लिए जारी होगा नोटिस..SDM ने नवागढ़ BMO को लगाये फटकार...ऑक्सीजन सिलेंडर पड़े हैं खुले आसमान के नीचे..पढिए पूरी खबर

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के नवागढ़ एसडीएम प्रवीण तिवारी ने गुरूवार सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ का औचक निरीक्षण किया एवं अस्पताल में अव्यवस्था पर चिकित्सकों को जमकर फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान नदारत मिले बीएमओ एवं अन्य कर्मचारी

बता दे की एसडीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ का दौरा , नदारद मिले नवागढ़ bmo डा. बुधेश्वर वर्मा सहित कई कर्मचारी और डॉक्टर , अस्पताल में पसरा अव्यवस्था को लेकर एसडीएम ने डॉक्टरों को लगाई फटकार ,समय के बाद भी नहीं खुले ओपीडी तो वही ऑक्सीजन सिलेंडर पड़े हैं खुले आसमान के नीचे,नदारद मिले.बीएमओ सहित सभी को जारी होगा नोटिस

SDM ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण करते हुए ओपीडी कक्ष ड्रेसिंग रूम, किचन,जनरल वार्ड ,महिला वार्ड आदि का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। मोबाईल मेडिकल यूनिट वाहन प्रभारी को क्षेत्र में भ्रमण हेतु रोस्टर तैयार करने तथा लोगों की इसकी जानकारी देने के निर्देश दिए है। उन्होंने हाजरी रजिस्टर का अवलोकन करते हुए BMO सहित  अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया जायेगा 


निरीक्षण के दौरान SDM ने चिकित्सकों के मरीज देखने का समय, दवा वितरण, जननी सुरक्षा, टीकाकरण, बेड में भर्ती मरीजों की स्थिति तथा अस्पताल से उनको मिलने वाली सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी लिए व अस्पताल में चिकित्सा अधिकारियों को बेहतर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों को स्वच्छ पेयजल एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। SDM तिवारी ने भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य तथा इलाज के संबंध में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा। SDM ने चिकित्सा अधिकारियों को नियमित रूप से गर्भवती माताओं एवं बच्चों को टीकाकरण करने के निर्देश दिए