CG- घुसखोर गिरफ़्तार BIG ब्रेकिंग: प्रदेश में घूसखोरों के खिलाफ ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई.….ट्रैफिक सूबेदार और उसका साथी रिश्वत लेते हुए ACB के हत्थे चढ़े.....जाने पूरा मामला……

ACB/EOW की टीम ने जीपीएम ज़िले के सूबेदार विकास नारक जो कि यातायात प्रभारी भी है उसे और उसके एक साथी भरत पनिका को बस संचालन के लिए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार किया है।

CG- घुसखोर गिरफ़्तार BIG ब्रेकिंग: प्रदेश में घूसखोरों के खिलाफ ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई.….ट्रैफिक सूबेदार और उसका साथी रिश्वत लेते हुए ACB के हत्थे चढ़े.....जाने पूरा मामला……

......

 रायपुर,17 फ़रवरी 2022: अभी अभी बड़ी खबर निकल कर आ रही है । ACB/EOW की टीम ने जीपीएम ज़िले के सूबेदार विकास नारक जो कि यातायात प्रभारी भी है उसे और उसके एक साथी भरत पनिका को बस संचालन के लिए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार किया है।एन्टी करप्शन ब्यूरो द्वारा दो गिरफ्तार सूबेदार, यातायात प्रभारी, जिला-गौरेला-पेण्ड्रा- मरवाही एवं उसका साथी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार।


• प्रार्थी से पेण्ड्रा क्षेत्र में बस संचालन हेतु मांगा था रकम ।
• 50,000 रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार।ईओडब्ल्यू/एसीबी छत्तीसगढ़ रायपुर के निदेशक श्री आरिफ एच. शेख के निर्देशन में एवं श्री पंकज चन्द्रा, पुलिस अधीक्षक, ईओडब्ल्यू/एसीबी के नेतृत्व एवं श्रीमतीअमृता सोरी ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी के मार्गदर्शन में एसीबी यूनिट बिलासपुर, की टीम ने आज कार्यवाही कर अवैध पारितोषिक की मांग करने वाले सूबेदार, यातायात प्रभारी, पेण्ड्रा एवं उसके निजी साथी को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।


प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत की थी कि उसके द्वारा पेण्ड्रा क्षेत्रों में बसों का संचालन किया जाता है। उसकी बसों को सूबेदार, यातायात प्रभारी, पेण्ड्रा के द्वारा बेवजह
चालान किया जाता है। इस संबंध में सूबेदार, यातायात प्रभारी, पेण्ड्रा से मिलने पर उनके द्वारा बसों को चालान से बचाने के लिए 60,000/- रूपये की मांग की जा रही है।
शिकायत का सत्यापन कराया गया। प्रार्थी और आरोपी के मध्य 50.000/- रूपये पर सहमति बनी। शिकायत सत्यापन होने पर आज दिनांक 17.02.2022 को आरोपी विकास नारंग पिता श्री भागवत नारंग, उम्र-36 वर्ष, सूबेदार, यातायात प्रभारी, जिला-गौरला- पेण्ड्रा-मरवाही एवं उसके निजी साथी भरत पनीका पिता श्री दीपचंद पनीका, उम्र-40 वर्ष, निवासी-अमरपुर, जिला-गौरेला-घेण्ड्रा-मरवाही को प्रार्थी से मांगी गई रिश्वत की कुल रकम
50,000/- रूपये आरोपी के बताए स्थान अमरपुर, पेण्ड्रा स्थिति ढाबे के सामने पकड़ा गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा-7(क), 12 भ्र0नि0अधि0 1988 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनके विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

यह पहला मौक़ा है जबकि सूबेदार स्तर के किसी अधिकारी को एसीबी ने पकड़ा हो। एसीबी निदेशक आरिफ़ शेख़ ने बताया कि सूबेदार की शिकायत बस संचालक ने की थी उससे साठ हज़ार रुपए की माँग की जा रही थी, नहीं देने पर वह बग़ैर वजह चालान कर रहा था।एसीबी की ओर से पंकज चंद्रा ने शिकायत पर जाँच कार्यवाही की और योजनाबद्ध तरीक़े से बस संचालक और सूबेदार के बीच संवाद कराया गया जिसमें 50 हज़ार रुपए में सहमति बन गई जिसके बाद रिश्वत की रक़म लेते हुए एसीबी ने सूबेदार विकास नारक और उसके सहयोगी भरत पनिका को गिरफ़्तार कर लिया।