CG 2 मौत का LIVE VIDEO : तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवारों युवकों को मारी जोरदार टक्कर……फिर जो हुआ....चंद सेकंड में 2 युवक की मौत,3 की हालत गंभीर……दिल-दहला देने वाला विडियो देख कांप जायेगी आपकी रूह….. देखे VIDEO कैसे हुई मौत………

CG 2 मौत का LIVE VIDEO : तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवारों युवकों को मारी जोरदार टक्कर……फिर जो हुआ....चंद सेकंड में 2 युवक की मौत,3 की हालत गंभीर……दिल-दहला देने वाला विडियो देख कांप जायेगी आपकी रूह….. देखे VIDEO कैसे हुई मौत………

जगदलपुर: शहर के जिला कलेक्ट्रेट के सामने सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. इसी के साथ तीन अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए. चारों ही युवक एक ही बाइक में सवार थे और जिला कलेक्ट्रेट से बस स्टैंड की रोड जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही यात्री बस ने तेज रफ्तार में बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे चार युवक में से 2युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना सामने आया सीसीटीवी फुटेज : टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए. इसके साथ ही बस के सामने हिस्से को भी काफी नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि चारों युवक शहर के कुम्हारपारा के रहने वाले हैं. इधर घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें बाइक सवारों को यात्री बस के द्वारा टक्कर मारते साफ देखा जा रहा है.

कोतवाली पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची है और घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया है. वहीं यात्री बस को कब्जे में लेकर आगे की आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बाइक सवार चार युवक कहां से आ रहे थे. वहीं यात्री बस बस स्टैंड से होते हुए पुराने बस स्टैंड रोड की तरफ आ रही थी. फिलहाल मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जबकि तीन अन्य घायलों में से एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.