CG- SDM का घूसखोर क्लर्क गिरफ्तार BIG ब्रेकिंग: मुआवजा राशि दिलाने के एवज में 50,000 रूपये मांगी थी रकम.... एसीबी टीम ने किसान से 10 हजार लेते रंगे हाथ पकड़ा.... मचा हड़कंप......
The clerk has been arrested by the Anti Corruption Bureau Rs 50000 was sought




...
रायपुर। एन्टी करप्शन ब्यूरो द्वारा क्लर्क को गिरफ्तार किया गया है। क्लर्क, एस०डी०एम० कार्यालय साजा, जिला- बेमेतरा रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ। मुआवजा राशि दिलाने के एवज में 50,000 रूपये रकम मांगी थी। 10,000 रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ। एसीबी यूनिट रायपुर, की टीम ने आज कार्यवाही कर अवैध पारितोषिक की मांग करने वाले क्लर्क, एस०डी०एम० कार्यालय साजा, जिला- बेमेतरा को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। आरोपी के विरूद्ध धारा- 7 (क). 12 म0नि0अधि0 1988 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनके विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
एसीबी रायपुर में शिकायत की थी कि उनके पिता का गांव के बांधा तालाब में डूबने से मृत्यु हुई थी। मां ने शासन से प्राप्त होने वाले मुआवजा राशि एस०डी०एम० कार्यालय साजा, जिला- बेमेतरा में आवेदन दिया था, जो लंबित है। एस०डी०एम० कार्यालय का क्लर्क हनी कश्यप, पिता स्व०श्री सुर्यकांत कश्यप, उम्र 25 वर्ष, क्लर्क, जिला- बेमेतरा के द्वारा मुआवजा राशि दिलाने के एवज में प्रार्थी से 50,000 रूपये अवैध पारितोषिक की मांग की जा रही थी।
शिकायत का सत्यापन कराया गया। प्रार्थी और आरोपी के मध्य प्रथम किश्त के रूप में 10,000 रूपये देने की सहमति बनी। शिकायत सत्यापन होने पर आज दिनांक 28.02.2022 को आरोपी क्लर्क हनी कश्यप, पिता स्व० श्री सुर्यकांत कश्यप, उम्र 25 वर्ष, क्लर्क, एस०डी०एम० कार्यालय साजा, जिला- बेमेतरा को प्रार्थी से मांगी गई रिश्वत की कुल रकम 10,000 रूपये लेते एस०डी०एम० कार्यालय के बरामदे में पकड़ा गया।