CG- पुलिस प्रमोशन BIG ब्रेकिंग: CM बघेल का बड़ा फ़ैसला.... सहायक आरक्षकों को मिलेगा प्रमोशन…. जल्द बनेंगे आरक्षक..…. CM भूपेश ने PHQ को दिया प्रमोशन व वेतन भत्ते संबंधी प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश…...




......
रायपुर 9 जनवरी 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस में कार्यरत सहायक आरक्षकों को नववर्ष की सौगात देते हुए आरक्षक के समकक्ष पद पर पदोन्नति एवं वेतन भत्ते प्रदाय किये जाने के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर राज्य शासन को प्रेषित करने हेतु पुलिस मुख्यालय को निर्देशित किया गया है । इससे सहायक आरक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी होगी और वे अन्य भत्तों एवं सुविधाओं के भी पात्र होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल की इस घोषणा से सहायक आरक्षकों में हर्ष का माहौल है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल के निर्देशों का तत्काल पालन करने हेतु गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू द्वारा पुलिस मुख्यालय को निर्देशित किया गया। मुख्यमंत्री के निर्देश के पालन में पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा द्वारा विस्तृत प्रस्ताव शासन की और प्रेषित किया गया है।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सहायक आरक्षक के परिवारों ने रायपुर में आकर डीजीपी अशोक जुनेजा से मुलाकात की थी। इस दौरान डीजीपी ने सभी को आश्वस्त किया था कि राज्य सरकार की तरफ से उनकी मांगों पर विचार किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने सहायक आरक्षकों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया।
अब नये साल में प्रदेश के सुदूर नक्सल क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे सहायक आरक्षकों को राज्य सरकार की तरफ से जल्द ही प्रमोश का तोहफा मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद ना सिर्फ सहायक आरक्षकों का प्रमोशन होगा, बल्कि उनके वेतन व भत्ते में भी इजाफा होगा।