CG कर्मचारी निलंबित: स्कूल में पदस्थ सहायक ग्रेड-तीन को किया गया सस्पेंड.... गिरफ्तारी की सूचना पर DEO ने की कार्रवाई.... आदेश जारी.....

CG employee suspended assistant grade-three school DEO took action arrest Order issued

CG कर्मचारी निलंबित: स्कूल में पदस्थ सहायक ग्रेड-तीन को किया गया सस्पेंड.... गिरफ्तारी की सूचना पर DEO ने की कार्रवाई.... आदेश जारी.....
CG कर्मचारी निलंबित: स्कूल में पदस्थ सहायक ग्रेड-तीन को किया गया सस्पेंड.... गिरफ्तारी की सूचना पर DEO ने की कार्रवाई.... आदेश जारी.....

...

 

उत्तर बस्तर कांकेर। सहायक ग्रेड-तीन सागर मिश्रा को निलंबित (Suspended) किया गया है। विकासखण्ड कांकेर (Kanker)के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोकपुर में पदस्थ सहायक ग्रेड-तीन सागर मिश्रा को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अंतागढ़ निर्धारित की गई है। इस अवधि में उन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

 

जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) टी.आर साहू ने बताया कि सहायक ग्रेड-तीन सागर मिश्रा के विरूद्ध थाना कांकेर मे अपराध पंजीबद्ध होने एवं गिरफ्तारी की सूचना (notice of arrest) प्राप्त होने के कारण निलंबित (Suspended) किया गया है।