अलर्ट- Covid 4th wave in India.... भारत में इस महीने आएगी कोविड-19 की चौथी लहर.... 40 देशों को चपेट में ले चुका है नया वैरिएंट.... इन लक्षणों पर रखें पैनी नजर.... जानिए खास लक्षण.....

Stealth Omicron Covid 4th wave India this month keep a close eye on these 2 symptoms

अलर्ट- Covid 4th wave in India.... भारत में इस महीने आएगी कोविड-19 की चौथी लहर.... 40 देशों को चपेट में ले चुका है नया वैरिएंट.... इन लक्षणों पर रखें पैनी नजर.... जानिए खास लक्षण.....
अलर्ट- Covid 4th wave in India.... भारत में इस महीने आएगी कोविड-19 की चौथी लहर.... 40 देशों को चपेट में ले चुका है नया वैरिएंट.... इन लक्षणों पर रखें पैनी नजर.... जानिए खास लक्षण.....

...

Covid 4th wave in India: ओमिक्रॉन सब वैरिएंट बीए.2 (Stealth Omicron) के मामले बढ़ने पर भारत में भी चौथी लहर को लेकर शंकाएं पैदा हो गई है। जिसके बीच कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री और आईआईटी कानपुर ने अगस्त का समय बताया है।

दुनिया में कोरोना महामारी के मामले तेजी से बढ़ने के बाद कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने शू्न्य काल के दौरान बताया कि भारत को अलर्ट पर रहने की जरूरत है। क्योंकि, अगस्त में कोविड-19 की चौथी लहर का सामना करना पड़ सकता है। 

 

उन्होंने अपने बयान के पीछे आईआईटी कानपुर द्वारा मैथमेटिकल मॉडल को आधार बताया। हालांकि, उन्होंने कहा कि हमें इससे घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम पहले ही बहुत बड़े स्तर पर हुए कोरोना टीकाकरण के जरिए इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग कर चुके हैं।

अभी तक लोगों को भारत में चौथी लहर के लिए डेल्टाक्रॉन का डर लग रहा था। डॉ. के सुधाकर ने बताया कि ओमिक्रॉन सब वैरिएंट सबसे पहले फिलीपींस में पाया गया था। जिसके बाद यह 40 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। वहीं, एक्सपर्ट ने ओमिक्रॉन सब वैरिएंट के 2 लक्षणों को मुख्य बताया है।

 

ओमिक्रॉन सब वैरिएंट बीए.2 के 2 खास लक्षण देखने को मिल रहे हैं। जिसमें चक्कर आना और अत्यधिक थकान होना शामिल है। इसके अलावा, कोरोना का यह वैरिएंट पेट और आंतों पर ज्यादा असर करता है।

जिसके कारण उल्टी, पेट दर्द, सीने में जलन, भूख ना लगना, पीठ दर्द, दस्त, आंत में सूजन जैसे लक्षण दिख सकते हैं। वहीं, कोरोना के निम्नलिखित सामान्य लक्षणों पर भी ध्यान रखने की जरूरत है। जैसे- सांस फूलना, बुखार, शरीर में दर्द, गले में खराश, स्वाद का जाना, खांसी, सिर दर्द, आदि है।