CG क्रिकेट मैच के दौरान चली गोली: क्रिकेट मैच के दौरान भारी विवाद.... मैच में कप्तान हुआ आउट…. हुई हूटिंग.... फिर दो टीमों के बीच विवाद में कर दी फायर…. और फिर हुआ ये.... इलाके में हड़कंप.... गोलीकांड में कारोबारी गिरफ्तार.... दोनों टीमों को थाने में......




दुर्ग 6 अक्टूबर 2021। क्रिकेट मैच के दौरान गोली चल गई है। दो टीमों के बीच चल रहे क्रिकेट मैच में अचानक फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई। लायसेंसी बंदुक से विवाद उपरांत हवाई फायर करने के मामला दुर्ग जिले के थाना अमलेश्वर का है। आज ग्राम सांकरा थाना अमलेश्वर स्थित मैदान में टाटीबंध जिला रायपुर निवासी एवेंजर्स क्रिकेट टीम एवं टाटीबंध टाईगर टीम के खिलाड़ियों के द्वारा प्रातः करीबन 07:30 बजे सांकरा मैदान अमलेश्वर आकर क्रिकेट खेल रहे थे।
मैच के दौरान टाटीबंध टाईगर टीम के कप्तान दुर्गा दास लालवानी पिता नरेन्द्र लालवानी उम्र 50 वर्ष निवासी टाटीबंध रायपुर आउट होने पर एवेंजर्स क्रिकेट टीम के सहयोगियों द्वारा मैदान के बाहरे से हुटिंग करने पर उक्त आरोपी दुर्गा दास द्वारा मैदान के बाहर आकर प्रार्थी रूपेश कुमार सिंह पिता उपेन्द्र सिंह उम्र 36 वर्ष साकिन एम.आई.जी. 191 बिहाईड लालवानी, हाईट्स टाटीबंध रायपुर थाना अमानाका जिला रायपुर एवं उसके अन्य साथियों से वाद विवाद करते हुये अपनी गाड़ी फार्चुनर में रखे लायसेंसी पिस्टल से डराते धमकाते हुये दो हवाई फायर किया गया।
जिसकी सूचना थाना अमलेश्वर को मिलने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये निर्देशानुसार थाना प्रभारी अमलेश्वर निरीक्षक वीरेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में हथियार लेकर टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी दुर्गा दास लालवानी को हिरासत में लेते हुये तथा अन्य खिलाड़ियों को थाने लाकर पूछताछ की गई जो आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त पिस्टल को घटना पश्चात् अपने ड्राईवर को देकर रायपुर रवाना किया गया था। जिसे थाना से टीम रवाना कर तत्काल रेड कार्यवाही कर पिस्टल एवं लायसेंस जप्त कर थाना लाया गया। अपराध कमांक 205 / 2021 धारा 336 भादवि 27 (1), 30 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।