CG VIDEO ब्रेकिंग: घर में घुसा भालू.... रिहायशी इलाके में भालू घुस जाने से मचा हड़कंप.... कड़ी मशक्कत के बाद हुआ रेस्क्यू.... ऐसे किया काबू.... देखें VIDEO......




बालोद। घर में घुसे हुए भालू को वन विभाग की रायपुर से आई रेस्क्यू टीम ने पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है। पूरे 23 घंटे की मशक्कत के बाद भालू पर काबू पाया जा सका। उसे बेहोश करके पकड़ा गया। फिर उसे पिंजरे में डालकर जाल के साथ ही नंदनवन रायपुर ले गए। बालोद जिले में रिहायशी इलाके में भालू के घुस आने के बाद हड़कंप मच गया था। दल्लीराजहरा शहर के वार्ड क्रमांक-19 में राम गोपाल पटेल के घर में अचानक भालू घुस गया। घर वालों ने खुद को सुरक्षित रखते हुए भालू को कमरे में कैद कर दिया।
इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, जिस पर रेस्क्यू शुरू कर लिया गया,उसे किसी सुरक्षित जगह पर छोड़ने की तैयारी की जा रही है। भालू की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैलने के बाद देखते ही देखते शहर के लोगों की भीड़ पहुंच गई। लेकिन बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल के जवान तैनात किए गए थे। जिसके बाद भीड़ को हटाया गया। लेकिन लोगों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही थी। 30 लोगों की टीम ने मिलकर रेस्क्यू किया ।
जिनके द्वारा भालू को डार्ट के माध्यम से दवा इंजेक्ट कर बेहोश किया गया ।भालू का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जा रहा है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद भालू को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पकड़ा गया। जिले के दल्लीराजहरा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से भालू देखने का दावा किया जा रहा था। जिसको लेकर भालू का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। बावजूद इसके वन विभाग का अमला भालू को पकड़ने को लेकर गंभीर नहीं हुआ। जिसके बाद वह रिहायशी क्षेत्र में घुस आया था।
देखें वीडियो