VIDEO पति पत्नी का प्रेम देखिए :सब इंजीनियर पति से मिल बिलख पड़ी पत्नी…..एकदूसरे को ढाँढस बँधाते रोते रहे …….कहा- मैंने हिम्मत नहीं हारी, मुश्किलें आएंगी, मिलकर लड़ेंगे….सब इंजीनियर बोला-माओवादियों मुझे……..देखे पति पत्नी के प्रेम का विडियो…..

VIDEO पति पत्नी का प्रेम देखिए :सब इंजीनियर पति से मिल बिलख पड़ी पत्नी…..एकदूसरे को ढाँढस बँधाते रोते रहे …….कहा- मैंने हिम्मत नहीं हारी, मुश्किलें आएंगी, मिलकर लड़ेंगे….सब इंजीनियर बोला-माओवादियों मुझे……..देखे पति पत्नी के प्रेम का विडियो…..

डेस्क : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा अपहरण किए गए PMGSY के सब इंजीनियर को पत्नी की गुहार के बाद बुधवार को रिहा कर दिया गया है। पति अजय रोशन लकड़ा को नक्सलियों के चंगुल से छुड़वाने के लिए पत्नी अर्पिता अपने मासूम बेटे के साथ नक्सलगढ़ में पिछले 7 दिनों से चक्कर लगा रही थी। बताया जा रहा है कि माओवादियों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने सब इंजीनियर को छोड़ने का फैसला लिया। बीजापुर जिले के अंदरुनी इलाके के एक गांव में जन अदालत लगा कर अजय को उसकी पत्नी के सुपुर्द कर दिया गया है।

7 दिनों के बाद पति को अपनी आंखों के सामने जिंदा देख अर्पिता बिलख पड़ी। अजय को गले से लगाया और कहा- आप को छुड़वाने के लिए मैंने हिम्मत नहीं हारी थी। हमने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखें हैं। ये हमारा बुरा वक्त था। मुझे पता है आप बहुत हिम्मत वाले हैं। गांव के लोग भी बहुत अच्छे हैं। आप को ढूंढने मैं निकल पड़ी थी। मैं जानती थी कि आपको कुछ नहीं होगा। जिंदगी में आगे भी कई मुश्किलें आएंगी, हम दोनों साथ मिलकर लड़ेंगे।

नक्सलियों के चंगुल से रिहा होने के बाद अजय ने मीडिया से बताया कि वो मनकेली गोरना इलाके में सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए गए थे। लौटते समय ग्रामीण वेशभूषा में आए कुछ लोग साथ लेकर चले गए थे। उन्होंने मुझे सड़क निर्माण करवाने वाला ठेकेदार समझा था। नक्सलियों ने मुझसे पूछा था कि तुम ही लकड़ा ठेकेदार हो क्या? मैंने नक्सलियों से कहा कि मैं ठेकेदार नहीं हूं। हर घंटे बस यही सोचता रहा कि अब आने वाले समय में मेरे साथ क्या होगा? किस जंगल में रखा था नहीं पता। अजय ने बताया कि वो बहुत घबराया हुआ था।