CG- 14 डॉक्टर पॉजिटिव BIG NEWS: मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के डॉक्टर्स पर कोरोना का सितम.... 14 डॉक्टर कोरोना संक्रमित.... मचा हड़कंप....

CG- 14 डॉक्टर पॉजिटिव BIG NEWS: मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के डॉक्टर्स पर कोरोना का सितम.... 14 डॉक्टर कोरोना संक्रमित.... मचा हड़कंप....

...

राजनांदगांव 5 जनवरी 2022। राजनांदगांव शहर के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 14 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। शहर के ही शासकीय जिला हॉस्पिटल बसन्तपुर में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। हॉस्पिटलों में लगातार पिछले 3-4 दिनों से डॉक्टर संक्रमित मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग मामले को लेकर गंभीर नजर आ रहा है। छत्तीसगढ़ में कल कोरोना का विस्फोट हुआ है। यहां 1059 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सबसे ज्यादा रायपुर में 343 केस सामने आए हैं। बिलासपुर में 159, रायगढ़ में 141, दुर्ग में 89 मरीज मिले हैं। तीसरी लहर में पहली बार एक दिन में तीन लोगों की मौत हुई है।

CG में कोरोना

1059 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की कल पहचान हुई वहीं 21 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। कोरोना से कल कुल 3 मौतें हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 89, राजनांदगांव 44, बालोद 3, बेमेतरा 0, कबीरधाम 7, रायपुर 343, धमतरी 5, बलौदाबाजार 2, महासमुंद 7, गरियाबंद 3, बिलासपुर 159, रायगढ़ 141, कोरबा 73, जांजगीर-चांपा 24, मुंगेली 5, जीपीएम 4, सरगुजा 12, कोरिया 21, सूरजपुर 13, बलरामपुर 2, जशपुर 32, बस्तर 2, कोंडागांव 0, दंतेवाड़ा 1, सुकमा 46, कांकेर 2, नारायणपुर 0, बीजापुर 19, अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1010513 मरीज मिले हैं। जिसमें से 993932 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2977 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13604 मौतें हो चुकी हैं।