IAS अफसर बना किसान: कलेक्टर किसान बनकर पहुंचे खाद खरीदने…. बाइक से पहुंचे दुकान और ऐसे पकड़ी दुकानदारों की चोरी.... फिर जो हुआ.... फोटो खूब हो रही वायरल......




विजयवाड़ा। एक आईएएस अधिकारी ने कालाबाजारी पकड़ने के लिए ऐसा तारीका अपनाया, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खासी चर्चा है। IAS अधिकारी खाद की दुकानों पर किसानों के साथ हो रही धोखाधड़ी की जांच करने के लिए खुद ही भेष बदलकर वहां पहुंच गए। यह तस्वीर विजयवाड़ा के सब क्लेकटर जी सूर्या परवीन चंद की है। इसमें वो खाद लेते दिख रहे हैं। पता है उन्होंने ऐसा क्यों किया? ऐसा उन्होंने खाद की दुकानों पर किसानों के साथ हो रही धोखाधड़ी की जांच करने के लिए किया।
वो किसान का भेष बदल गए और खाद की दुकानों पर खाद लेने के लिए। आईएएस जी सूर्या परवीन चंद ने पाया कि दुकानदार यूरिया एमआरपी से ज्यादा कीमत पर बेच रहे थे। साथ ही खाद की खरीद को लेकर कोई बिल भी नहीं दे रहे थे। इतना ही नहीं दुकानदार गोदाम में खाद भर रखे थे। साफ था कि वे खाद की जमाखोरी भी कर रहे थे। सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया है। इसमें खाद लेते हुए दिख रहा शख्स और कोई नहीं, बल्कि आईएएस परवीन चंद है।
बताया जा रहा है कि इलाके के एक दुकानदार ने किसान के साथ हो रही इस धोखाधड़ी को लेकर आईएएस जी परवीन चंद को अवगत कराते हुए शिकायत दर्ज करायी थी। जिसके बाद उन्होंने खुद जांच करने के लिए शुक्रवार को यह कदम उठाया। जांच के क्रम में दो दुकानदार हेराफेरी करते पकड़े गए। जिसके बाद उनकी दुकानों को सीज कर दिया गया है। ये दुकानदार 266.50 की कीमत वाली खाद को 280 रुपये में बेच रहे थे। आरोप है कि ये दुकानदार ग्राहकों की आधार डिटेल भी नहीं ले रहे थे।