VIDEO- पियक्कड़ सम्मेलन कराएंगे पूर्व विधायक: यह नेता कराएंगे पियक्कड़ सम्मेलन.... बोले, आज दारू पर रोक कल मेहरारू पर रोक.... करेंगे यह मांग.... देखें VIDEO.....

VIDEO- पियक्कड़ सम्मेलन कराएंगे पूर्व विधायक: यह नेता कराएंगे पियक्कड़ सम्मेलन.... बोले, आज दारू पर रोक कल मेहरारू पर रोक.... करेंगे यह मांग.... देखें VIDEO.....

...

बिहार। बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर खबर आई की सरकार शराबबंदी कानून में सुधार करने पर विचार कर रही है और सरकार जल्द ही इस बाबत संशोधन बिल भी लेकर आएगी. इस खबर को पढ़कर जेडीयू के पूर्व विधायक इतने खुश हुए कि उन्होंने पियक्कड़ सम्मेलन का ही आयोजन करने की बात कह दी. सिवान से जेडीयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि वो पियक्कड़ सम्मेलन का आयोजन करने वाले हैं जिससे पता चलेगा कि कितने पीने वाले हैं और कितने नहीं पीने वाले हैं. विधायक जी ने ये भी बता दिया कि वो सर्दियों के बाद पियक्कड़ सम्मेलन का आयोजन करेंगे. जेडीयू के नेता ने पियक्कड़ सम्मेलन के आयोजन का एलान कर दिया है। पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि आज दारू पर रोक है कल मेहरारू यानी पत्नी के रखने पर रोक लगा दी जायेगी। 

जेडीयू के पूर्व विधायक ने कहा है कि वह सीवान के गांधी मैदान में पियक्कड़ सम्मेलन कराएंगे. सिवान के बड़हरिया के चर्चित पूर्व जेडीयू विधायक श्यामबहादुर सिंह ने कहा है कि वे सिवान के गांधी मैदान में पियक्कड़ सम्मेलन कराएंगे. जिसमें पीने वाले और नहीं पीने वाले भी शामिल होंगे. इसके साथ ही पूर्व विधायक ने कहा कि वह शराबबंदी में ढील देने की मांग करेगे. उन्होंने कहा की उनका काम है शराबबंदी में ढील देने की मांग करना. देना और नहीं देना सरकार का काम है. श्यामबहादूर सिंह ने बातें जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के कार्यालय का उद्घटान समारोह में कही. श्यामबहादुर सिंह ने कहाहम पियक्कड सम्मेलन कराने जा रहे हैं. 

गांधी मैदान में. थोड़ी ठंढ़ कम हम जो जाये तब बुलायेंगे. लोगों को बुलायेंगे और जो लोग कहेंगे वह पिलायेंगे. पत्रकारों ने पूजा कि देशी या विदेसी पिलाएंगे तो उन्होंने कहा पूंजी के हिसाब से जो ठीक बैठेगा वह लोगों को पिलायेंगे. पियक्कड सम्मेलन में लोगों से पूछेंगे कि पीने वाले कितने हैं औऱ न पीने वाले कितने लोग हैं.” श्याम बहादूर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी से हाथ जोड़ कर आग्रह करेंगे कि थोड़ा ढीला करें. वैसे भी दारू कभी बंद हुआ है. कभी बंद नहीं हुआ है. लेकिन होम सर्विस नहीं सेल्फ सर्विस वाला व्यवस्था होना चाहिये. श्याम बहादुर बोले-इयर बीयर सब लोगों को मिलना चाहिये. विदेशी नहीं देशी भी खुलना चाहिये.