CG- 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत: मातम में बदली शादी की खुशियां.... बहन की शादी का कार्ड बांटने दोस्त के साथ गया था भाई.... पेड़ से टकराई बाइक.... बाइक पेड़ से टकरा कर खाई में गिरी.... सड़क हादसे में दोनों की मौत......
Painful death 2 friends happiness marriage changed mourning distribute sister wedding card




..
बालोद। दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। युवक अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटने दोस्त के साथ निकला था। लौटने के दौरान युवक की बाइक पेड़ से टकरा गई। बहन की शादी का कार्ड बांटने गए भाई और उसके की बाइक पेड़ से टकरा कर खाई में गिरने से दोनों की मौके पर मौत हो गई। घटना डौंडी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। दोनों का पोस्टमॉर्टम किया गया है।
पचेड़ा निवासी दिलीप कुमार अपने दोस्त नवीन कुमार के साथ शाम को आस-पास के गांव में बहन की शादी का कार्ड बांटने गया था। दोनों कार्ड बांटकर वापस लौट रहे थे।
मगर रात हो चुकी थी। इस बीच रात को करीब 11 बजे के आस-पास दोनों ठेमाबुजुर्ग गांव के पास पहुंचे थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया। बाइक तेज रफ्तार में थी। जो अनियंत्रित हो गई और सीधे पेड़ से जा टकराई।
पेड़ से टकराने के बाद गाड़ी और दोनों युवक बगल के गड्ढे में गिर गए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। इस घटना की जानकारी लोगों को तब लगी।
जब रोड से गुजर रहे लोगों ने रोड पर पड़ी हुई बाइक देखी। इसके बाद बगल के गड्ढे में शव देखने पर दोनों का शव दिखाई दिए। हादसे के बाद राहगीरों ने ही पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच करने पर दोनों की पहचान हुई है।
इसके बाद पुलिस ने इनके परिजनों को घटना की सूचना दी। तब देर रात ही परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया है कि दिलीप की बहन की शादी एक हफ्ते बाद होनी थी। जिसकी तैयारियां घर में चल रही थी। इसी शादी के लिए दिलीप कार्ड बांट रहा था।