सोना-चांदी आज फिर हो गया सस्ता: सोने की कीमतों में आई गिरावट.... चांदी की चमक भी पड़ी फीकी.... जानिए क्या है आज का भाव.... तुरंत चेक कर लें ताजा रेट्स.....

सोना-चांदी आज फिर हो गया सस्ता: सोने की कीमतों में आई गिरावट.... चांदी की चमक भी पड़ी फीकी.... जानिए क्या है आज का भाव.... तुरंत चेक कर लें ताजा रेट्स.....

...

नई दिल्ली। बीते दिन की तुलना में सोने-चांदी के रेट्स में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। एक बार फिर से गोल्ड-सिल्वर के रेट्स में बदलाव आया है। 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 47966 रुपये में बिक रहा है, जबकि एक किलो चांदी के दाम 61219 हो गए हैं। 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 47774 रुपये में बिक रहा है, जबकि 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 43937 रुपये में मिल रहा। 750 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 35975 रुपये रखी गई है। 585 शुद्धता वाले सोने के दाम 28060 रुपये हो गए हैं। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाला सोना 61219 रुपये हुआ है।

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है। 

सोने-चांदी के दामों की बात करें तो पिछले दिन की तुलना में बदलाव आया है। 995 प्योरिटी वाला सोना बुधवार के मुकाबले 142 रुपये सस्ता हो गया है। 750 शुद्धता वाले सोने के दाम 107 रुपये कम हुए हैं। इसके अलावा, 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 84 रुपये कम हुई है। वहीं, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह बीते दिन के मुकाबले सिर्फ 8 रुपये कम हुई है।