कपिल शर्मा ने 8 पैग के बाद किया था नरेंद्र मोदी को ट्वीट.... बोले, मैं तो मालदीव भाग गया था लेकिन.... बताया, क्या हुआ था उस रात.......

कपिल शर्मा ने 8 पैग के बाद किया था नरेंद्र मोदी को ट्वीट.... बोले, मैं तो मालदीव भाग गया था लेकिन.... बताया, क्या हुआ था उस रात.......

...

डेस्क। नेटफ्लिक्स पर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी दस्दक दे दी है। वो अपने स्टैंडअप कॉमेडी शो 'आई एम नॉट जन येट' के साथ नजर आए हैं। अपने पहले एपिसोड में उन्होंने पंच के लिए अपनी खुद की जिंदगी और खुद से जुड़े विवादों का यूज कर लोगो को हसाने की कोशिश की है। उन्होंने दर्शकों के सामने अपनी जिदंगी के कई राज जोक्स के द्वारा लोगों को सुनाया। इस स्टैंडअप कॉमेडी शो में कपिल ने खुद से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज, अपने डिप्रेशन और नरेंद्र मोदी को किए ट्वीट पर भी बात की है। शो रिलीज होने से पहले उन्होंने प्रोमो शेयर किया था जिसमें वह कहते हैं, हम जैसे लोग 8 ड्रिंक पीकर जो शो चल रहा होता है उसे भी बंद कर बैठते हैं। 

कपिल ने शो में उस घटना के बारे में बात की है। उन्होंने ड्रिंक करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर दिए थे। इसके बाद उनको खूब गालियां पड़ी थीं। कपिल शर्मा कहते हैं कि एक या दो ड्रिंक लेकर वह ट्विटर पर हाई प्रोफाइल लोगों से झगड़ा चालू कर देते हैं। कपिल बोलते हैं, कुछ लोग अकेले होने पर अकेलापन महसूस करते हैं, खासकर मेरे जैसा आदमी जिसकी शादी न हुई हो, वो फिर मन की बात किससे करे? मैं फिर ट्विटर पर चला जाता था। कपिल कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि "मैं इंडस्ट्री में पिछले 25 से अधिक वर्षों से काम कर रहा हूं, और मैं टीवी पर 15 साल से काम कर रहा हूं। दरअसल, मैंने कॉमेडी को कभी भी गंभीरता से नहीं लिया क्योंकि हम पंजाबी हर समय मजाक करते हैं। 

उन्होंने कहा की यह स्वाभाविक रूप से आता है। मुझे नहीं पता था कि आपके हंसी मजाक के लिए आपको कभी पैसे भी मिलेगे। कपिल ने इस वीडियो में अपने पॉपुलर ट्वीट की भी चर्चा की जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने बताया मैं इस ट्वीट को नशे में धुत होकर किया था जिसके बाद मालदीव चला गया था वहां 8- 9 दिन रहा। मैं जैसे ही मालदीव पहुंचा तो मैंने होटल में जाकर पूछा ऐसा कमरा चाहिए जहां इंटरनेट ना हो, तो उन्होंने कहा क्या शादी करके आए हो? मैंने कहा नहीं मैंने ट्वीट करके आया हूं।

बता दें कि 2016 में कपिल शर्मा ने देर रात ट्वीट किया था, मैं बीते 5 साल से 15 करोड़ इनकम टैक्स दे रहा हूं और मुझे अपना ऑफिस बनवाने के लिए बीएमसी को 5 लाख घूस देनी पड़ रही है। ये हैं आपके अच्छे दिन? कपिल ने बताया पहला पैग पीने के बाद उन्हें घर की सिचुएशन पर गुस्सा आया। दूसरे पैग के बाद उन्हें सोसायटी में कमियां दिखने लगीं। तीसरे ड्रिंक के बाद वह नैशनल लेवल पर पहुंच गए। बोले, मेरे साथ मेरा कुक भी था। मैंने सोचा अगर ये तीन पेग के बाद अपने बॉस के साथ फ्रैंक हो रहा है तो मैं भी अपने बॉस के साथ फ्रैंक हो जाता हूं। मैंने ट्वीट कर दिया। इसके बाद उनके समर्थकों ने मुझे जो प्रसाद दिया है, जो गालियां पड़ीं, मैं आपको बता नहीं सकता।