स्वतंत्रता दिवस पर CM का गिफ्ट: महंगाई भत्ता बढ़ाया.... यहां CM ने किया बड़ा ऐलान…. केंद्र सरकार की तर्ज पर बढ़ाया जाएगा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता.... सरकारी कर्मचारियों के डीए में 11 फीसदी का इजाफा.......




डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य सरकार के अधिकारियों, कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने की घोषणा की। केंद्र सरकार के महंगाई भत्ता बढ़ाने के ऐलान के बाद अलग-अलग राज्यों में भी कर्मचारियों को सौगात मिलने का सिलसिला जारी है। 15 अगस्त के मौके पर बिहार में भी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गयी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के कर्मचारियों का 11 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है।
सीएम ने राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11% बढ़ाकर 28% करने का ऐलान किया। अभी तक बिहार में राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 17% मिलता था। सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों के साथ ही पेंशनर्स को भी राहत मिलेगी। इसके अलावा, राज्य में कृषि को बढ़ावा देने के लिए कृषि से जुड़े तीन डिग्री कॉलेज की घोषणा भी उन्होंने की। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य सरकार के कर्मचारियों व सरकारी पेंशन धारकों को एक जुलाई 2021 से 11 फीसद बढ़ी दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है।
इस तरह अब 17 के बदले 28 फीसद महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इससे संबंधित आदेश वित्त विभाग जारी करेगा। मुख्यमंत्री के इस ऐलान के बाद सरकारी कर्मचारियों में साफ खुशी देखी जा सकती है। डीए बढ़ने को लेकर शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है। कर्मचारियों ने कहा कि काफी जरूरी था। अंतिम बार साल 2019 के अक्टूबर में डीए बढ़ा था। उन्होंने सीएम का आभार व्यक्त किया है। नीतीश ने घोषणा कि राज्य के सभी गांवों में अगले चार साल में दुग्ध सहकारी समितियां बनाई जाएंगी। जितनी भी नई समितियां बनेगी उनमें से 40 प्रतिशत समितियां महिला दुग्ध समितियां होंगी।