VIDEO : माता वैष्णोदेवी की पदयात्रा में राहुल गांधी से मिल गया छत्तीसगढ़िया किसान परिवार, राहुल ने हालचाल पूछा तो कहा -अच्छा काम करते हे हमर सरकार ,देखे बातचीत का पूरा विडियो……

VIDEO : माता वैष्णोदेवी की पदयात्रा में राहुल गांधी से मिल गया छत्तीसगढ़िया किसान परिवार, राहुल ने हालचाल पूछा तो कहा -अच्छा काम करते हे हमर सरकार ,देखे बातचीत का पूरा विडियो……

*उन्हें बताया कि गोबर बेचकर 85 हजार कमाए, स्कूटी भी खरीद ली*

रायपुर, 9 सितंबर 2021// सांसद श्री राहुल गांधी की आज वैष्णो देवी के दर्शन के  लिए पदयात्रा के दौरान छत्तीसगढ के एक किसान परिवार के साथ अचानक मुलाकात हुई। श्री गांधी ने किसान और उसके परिवार को पास बिठाकर उनके साथ कुछ समय व्यतीत किया। उन्होंने उनसे हालचाल पूछा तो किसान ने उत्साह के साथ उन्हें छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की किसान हितैषी योजनाओं के बारे में बताया।

 

 

 

किसान ने कहा - "हमर सरकार बहुत अच्छा काम करत हे।" किसान ने श्री राहुल गांधी से कहा कि अभी सरकार को सिर्फ ढाई साल ही हुए हैं, भूपेश जी किसानों, वनवासियों के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को 6 हजार रुपए दे रहे हैं। किसान ने उन्हें बताया कि उसने गोधन न्याय योजना में गोबर बेच कर अब तक 85 हजार रुपए की कमाई कर ली है। इन पैसों से एक स्कूटी भी खरीदी है। किसान ने कहा कि गौठान में भी हमारे यहां बहुत अच्छे काम हो रहे हैं।

 

 

काम देखने के लिए CM न्यौता दे आए हैं

 

 

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के कामकाज को देखने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले भी राहुल गांधी को न्यौता दे आए हैं। पिछले महीने राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ आने का आग्रह किया था। राहुल गांधी ने न्यौता स्वीकार तो कर लिया है, लेकिन उसकी तारीख तय नहीं की है।

 

 

अब तक 100 करोड़ का गोबर खरीद चुकी सरकार

 

 

जुलाई 2020 से शुरू हुई गोधन न्याय योजना के तहत सरकार दो रुपए प्रति किलोग्राम की दर से मवेशियों का गोबर खरीदती है। अब तक सरकार 100 करोड़ रुपए का गोबर खरीद चुकी है। गोठान समितियों के जरिए खरीदे गए गोबर से कम्पोस्ट सहित विविध उत्पाद बनाए और बेचे जा रहे हैं।