नेशनल हेराल्ड केस: में राहुल गाँधी को ED ने जारी किया नया समन, 13 जुन को पुछताछ के लिए बुलाया.
National Herald Case: ED issues fresh summons to Rahul Gandhi




NBL, 03/06/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. National Herald Case: ED issues fresh summons to Rahul Gandhi, called for questioning on June 13.
नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अब 13 जून को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate ) के सामने पेश होने के लिए कहा गया है, क्योंकि उन्होंने नई तारीख की मांग थी, पढ़े विस्तार से...
वह इस समय देश से बाहर हैं. इससे पहले ईडी ने पूछताछ के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को समन जारी किया था. सोनिया गांधी को ईडी ने 8 जून को दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में पेश होने को कहा. जबकि राहुल गांधी को दो जून को पेश होने को कहा गया था, लेकिन वह पेश नहीं हो सके थे और उसके बाद ईडी ने दोबारा समन जारी किया है.
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया था कि सोनिया गांधी समन का पालन करेंगी. राहुल गांधी ने जांच एजेंसी को पेश होने की तारीख को पांच जून के बाद तक टालने के लिए पत्र लिखा था. हालांकि इस दौरान उन्होंने यह आरोप भी लगाया था, ‘मोदी सरकार जान ले कि इस प्रकार के फर्जी और मनगढ़ंत मामले दर्ज कर वह अपनी घिनौनी व कायराना साजिश में कामयाब नहीं हो सकती.’ ईडी के अधिकारियों का कहना है कि वे धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बयान दर्ज करना चाहते हैं.
कल सोनिया गांधी भी हो गई थीं संक्रमित
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कल गुरुवार को कोरोना संक्रमित हो गई थीं. उनके कोरोना से संक्रमित होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष अगले हफ्ते 8 जून को पेश होने की संभावना पर संशय होने लगा था.
कांग्रेस के नेता और प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कल सोनिया गांधी के कोरोना संक्रमित होने के बारे में बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पिछले एक हफ्ते में ढेर सारे नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलीं जिनमें से कई साथी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. कल (बुधवार) शाम से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को थोड़ा बुखार और कोविड के कुछ लक्षण दिख रहे थे. गुरुवार को टेस्ट कराने पर वो कोविड पॉजिटिव पाई गईं.
पहले राहुल को 2 जून को पेश होना था
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के समझ सोनिया गांधी के पेश होने की संभावना पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विशेष तौर पर मुझे कहा है कि वे 8 तारीख को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष अवश्य पेश होंगी.
पूरा मामला पार्टी समर्थित यंग इंडियन में कथित वित्तीय अनियमितता की जांच के सिलसिले में हाल में दर्ज किया गया था. समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड, यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड का है.
जांच एजेंसी की ओर से जारी समन पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु संघवी ने बुधवार को कहा था कि वरिष्ठ नेता सोनिया समन का पालन करेंगी, जबकि राहुल अगर यहां होंगे तो वह जाएंगे अथवा कोई नई तारीख देने का अनुरोध करेंगे. सिंघवी और कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा था कि राहुल गांधी ने जांच एजेंसी को पेश होने की तारीख को पांच जून के बाद तक टालने के लिए पत्र लिखा है क्योंकि वह देश में नहीं हैं. बाद में राहुल गांधी ने निदेशालय से 5 जून तक पेश होने के मामले में छूट देने का अनुरोध किया था. पहले से जारी समन के अनुसार राहुल गांधी को 2 जून को पेश होना था, लेकिन वह देश में नहीं थे और इसलिए पेश नहीं हो सके।