जमदई ग्राम पंचायत स्तरीय बालक,बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन।

जमदई ग्राम पंचायत स्तरीय बालक,बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन।

जमदई सितेश सिरदार:–सूरजपुर जिले के ग्राम जमदेई में दिनांक 12.02.2022 से चल रहे बालक-बालिका समूह के कबड्डी प्रतियोगिता का समापन दिनांक 19 फरवरी दिन शनिवार को हुआ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल की उपस्थित में क्षेत्र की बालक-बालिकाओं का शानदार एवं दमदार प्रदर्शन हुआ। बालिका वर्ग में कन्दरई और सपकरा के मध्य मैच खेला गया। जिसमें सपकरा विजेता रही और कन्दरई उपविजेता एवं बालक वर्ग में कोरेया और जमदेई के मध्य खेला गया जिसमें कोरेया विजेता रहा और जमदेई उप विजेता, इस दौरान विजेता टिम को 7001/- एवं शिल्ड तथा उपविजेता टीम को 5001/- एवं शिल्ड नगद देकर हौसला अफजाई किया एवं आयोजन समिति को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला पंचायत सदस्य एवं महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी राजवाड़े, जनपद सदस्य एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष लीलू गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता तपेश्वर सिरदार, बिनेश्वर सिरदार, राजेशवर सिरदार (अधिवक्ता) संजय कुमार (पंच), हरेश, युजेश्वर,राम जीवन,सोनू,मोनू,अजय,विजय,राजेश,मुकेश,त्रिभुवन,नंदू,राहुल, इद्रदेव, राहुल सिरदार, गणेश्वर, ललित, दिलेश्वर,लखन,अमरेश, छोटूराम,सहित क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता, बड़ी संख्या में बच्चे एवं गांव सहित आसपास के गांव से आए ग्रामीणजन उपस्थित रहे।