CG:बेमेतरा SDM सुरुचि सिंह (IAS) ने प्रेरणा विद्यालय में हायर लर्निंग के लिए साझा किये अपने विचार...प्रेरणा विद्यालय में अध्ययनरत 18 राज्यों के बच्चों को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किए..

CG:बेमेतरा SDM सुरुचि सिंह (IAS) ने प्रेरणा विद्यालय में हायर लर्निंग के लिए साझा किये अपने विचार...प्रेरणा विद्यालय में अध्ययनरत 18 राज्यों के बच्चों को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किए..
CG:बेमेतरा SDM सुरुचि सिंह (IAS) ने प्रेरणा विद्यालय में हायर लर्निंग के लिए साझा किये अपने विचार...प्रेरणा विद्यालय में अध्ययनरत 18 राज्यों के बच्चों को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किए..

बेमेतरा SDM सुरुचि सिंह (IAS) ने प्रेरणा विद्यालय में हायर लर्निंग के लिए साझा किये अपने विचार...प्रेरणा विद्यालय में अध्ययनरत 18 राज्यों के बच्चों को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किए..

बेमेतरा:दिनांक 21.09.2023 को प्रेरणा विद्यालय में हायर लर्निंग के लिए बेमेतरा के SDM  सुरुचि सिंह,आईएएस का विद्यालय में आगमन हुआ l 
हायर लर्निंग  प्रेरणा विद्यालय में हर महीने में एक बार समाज के प्रतिष्ठित लोगों को उनके विचार और जीवन यात्रा बच्चों के सम्मुख प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया जाता है l इस हायर लर्निंग कि क्लास के माध्यम से बच्चों को प्रतिष्ठित लोगों से मिलने और उनके विचार सुनने का मौका मिलता है जिससे धीरे- धीरे उनमें प्रेरणात्मक विचार आने लगते हैं l 

SDM के विचार - सुरुचि सिंह जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अभी तक 7 से 8 स्चूलों में जाने का मौका मिला उनके अनुसार उसका उद्देश्य यह है कि बच्चे कुछ नया सोचे, कुछ बड़ा सोच रखें l SDM ने बच्चों को अपने कार्यों एवं अधिकारों से भी अवगत कराया l साथ में उन्होंने अपना करियर आप्शन चुनने के पीछे कारण भी बताया कि यह बहुत ही सम्मानजनक पद होता है जिससे समाज एवं देश का कल्याण होता है l 

बच्चों के साथ में ख़ुशी जाहिर करते हुए SDM  ने बताया कि उन्हें यंग माइंड के साथ विचार साझा करने में बहुत अच्छा लगता है l उन्होंने बच्चों को प्रेरणात्मक विचार देते हुए यह भी कहा कि हमें वास्तव में जो इच्छा है बनने की हम तो पूरी मेहनत और लगन से बने, अपने माता-पिता के सपोर्ट से बने, किसी के दबाव या प्रभाव में न आए l जो भी कार्य करें उनमें एकाग्रता हो l 
competitive एग्जाम के बारे में विचार – बच्चों से बातचीत करते हुए SDM सुरुचि सिंह ने UPSC जाये competitive exam फाइट करने के विभिन्न आयामों के बारे में बताया कि उन्होंने BA.LLB करने के बाद दो साल वकालत कि और सोसाइटी को ध्यान में रखते हुए UPSC फाइट किया l अपनी यात्रा साझा करते हुए उन्होंने बताया कि उनको 4 साल का समय लग गया इस पद को प्राप्त करने के लिए तब जाकर finaly चौथे साल में वे SDM के पद पर नियुक्ति हुए l  सुरुचि सिंह जी ने बच्चों को कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी के लिए law, नेशनल law, UPSC का सिलेबस और साथ-साथ न्यूज़ पेपर जिसमें उन्होंने (हिन्दू न्यूज़ पेपर) को पढ़ने पर बच्चों को जोर दिया l 
Failure के बारे में विचार- फेलियर के बारे में  सुरुचि सिंह  ने बताया कि हमें लाइफ में फ़ैल होने पर कभी भी Depress नहीं होना चाहिए बल्कि उसी को ताकत बनाकर, लक्ष्य बनाकर पूरी मेहनत से आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि यही फेलियर होने का अहसास हमें जीवन में आगे तक ले जाने में मदद करता है l सुश्री SDM सिंह मैडम जी ने बच्चों को प्रश्न पूछने के लिए भी प्रोत्साहित किया जिससे बच्चे सहज भाव से अपने प्रश्न उनके सामने रखें l फेलियर से डरे नहीं पर जोर दिया l 
प्रश्नोत्तर सेशन – कक्षा 11वी के छात्र प्रणव सुहास का प्रश्न था कि UPSC की तैयारी कैसे कर सकते है ? इस पर SDM मैडम का उत्तर था कि GS1 से GS4 law का प्रॉपर schedule बनाकर, फोकस करके, POMODORO (पढ़ने का तरीका) इत्यादि माध्यमों से हम तैयारी कर सकते हैं l 
कक्षा 10वीं कि छात्रा Rigvedeeta का प्रश्न था कि सिलेबस का प्रेशर होने के बावजूद हम टाइम टेबल को कैसे मैनेज का सकते हैं ? इस पर SDM मैडम जी का उत्तर था कि कोई जरुरी नहीं है कि आप हर दिन कोचिंग ले क्योंकि ऐसी भावना बन गई है कि कोचिंग से ही पढाई संभव है l उन्होंने सेल्फ स्टडी पर फोकस करते हुए कहा कि हम केवल Saturday, Sunday को कोचिंग करके सेल्फ स्टडी पर ज्यादा फोकस बनाकर टाइम टेबल मैनेज कर सकते हैं l बीच-बीच में ब्रेक लेना भी जरुरी होता है l Burn out नहीं होना है l  सुरुचि सिंह जी ने Seven Habits of Highly effective teenagers book को पढ़ने पर फोकस किया l कक्षा 12वीं की छात्रा समृद्धि शर्मा ने प्रश्न पूछा कि law से related प्रश्न search करने का क्या पर्पस हैं? इसका जवाब देते हुए कहा कि law एक अच्चा करियर आप्शन होता है इसके बारे में वास्तविक में सोचना चाहिए l 
कक्षा 10वीं की छात्रा दीपिका साहू का प्रश्न था की exam के डर को कैसे निकाल सकते है ? इसका उत्तर देते हुए  ने डर को अपने उपर कभी भी हावी होने मत दो l अपना पूरा फोकस मेहनत के साथ पढाई पर रखोगे तो डरने की संभावना कम हो जाती है l
इस अवसर पर SDM सुरुचि सिंह के साथ डॉ. अवधेश पटेल  मनोज गुप्ता तहसीलदार,  अखिलेश देशलहरे , नायब तहसीलदार चंद्रकांत राही नायब तहसीलदार अदेश उइके  विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बेरला भी उपस्थित रहे। साथ में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रिभा चौधरी, उप प्राचार्या श्रीमती पूनम कश्यप, एच. आर. सीता वर्मा और कक्षा आठवीं से 12वीं के विद्यार्थी गण और शिक्षकगण भी उपस्थित थे।