मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस जे बस्तर के नेता नवनीत चांद ने बस्तर एस पी से मुलाकात कर नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित कर,जिले के जनहितैषी मुद्दे पर की चर्चा - मुक्ति मोर्चा/जनता कांग्रेस जे




जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक व जनता कांग्रेस जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद ने जिले के एस पी श्री जितेन्द्र सिंह मीणा से मुलाकात करके नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की ,तो वही बस्तर जिले के एकमात्र मेडिकल कॉलेज , जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के बड़े क्षेत्र फल होने के कारण ग्राम पंचायत अडावाल, व नानगुर में पुलिस चौकी खोलने की मांग रखी व शहर के मुख्य मार्ग व संवेदनशील क्षेत्रों में सीसी टीवी कैमरा लगवाने ,शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस गस्त बढ़ाने तो वही शराब दुकानों में भारी भीड़ के चलते राहगीरों को यातायात व्यवस्था में हो रही परेशानी के मद्देनजर विशेष यातायात कर्मी की डयूटी व मुख्य मार्ग में जनता को यातायात व्यवस्था में हो रही बडी परेशानी को ध्यान में रखते हुए पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु प्रशासनिक पहल करने जैसे अन्य महत्वपूर्ण मुद्दो पर चर्चा कर समाधान हेतु अपील किया गया।
इस दौरान शहर उपाध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी,जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अजय बघेल आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।