हम घाटी के निवासी सून लो हम भी हैं बस्तर-वासी,लोहण्डीगुड़ा मुख्यालय से 8पंचायत सीधे जोड़ने वाली घाटी निचे बसा ग्राम भेजा सड़क निर्माण करने की मांग को लेकर SDM को सौंपा गया ज्ञापन -- भरत कश्यप




आजादी के बाद भी बस्तर जिले के घाटी निचे बसा 8ग्राम पंचायत मूलभूत सुविधाओं से विचलित,अगर समय उपरांत हल नहीं होने पर ग्रामवासियो के साथ कलेक्टर घेराव किया जायेगा--जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे/ मुक्ति मोर्चा
बस्तर/जगदलपुर/लोहण्डीगुड़ा :- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ "जे" नेता व बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा जिलाध्यक्ष भरत कश्यप के नेतृत्व में ग्राम पंचायत भेजा ग्रामवासियों के साथ लोहण्डीगुड़ा विकास खण्ड के अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन। घाटी निचे बसा 8ग्राम पंचायतों को सीधा जोड़ने वाली ग्राम पंचायत मटनार से ग्राम पंचायत भेजा क्षतिग्रस्त सड़क को निर्माण करने की मांग स्थानीय जनप्रतिनिधियों ग्रामीण लगातार गुहार लगाते आ रहा है लेकिन आज तक निर्माण नहीं हुआ है।
इस रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं आने-जाने लायक नहीं है। इस रोड निर्माण होने पर घाटी निचे के ग्रामीणों को 20 किलोमीटर ब्लाक मुख्यालय लोहण्डीगुड़ा जाने में बचत होगी, ब्लाक मुख्यालय अस्पताल, बैंक ग्रामीणों को 40 किलोमीटर और जगदलपुर मुख्यालय,कालेज जाने में 80 किलोमीटर घुमकर जाना पड़ता है।
घाटी निचे बसा ग्रामीणों को ना ही अच्छा स्कूल शिक्षा, पानी, अस्पताल, मोबाइल नेटवर्क,बैंक,की सुविधा तक नहीं मिल पा रही हैं। कांग्रेस हो या बीजेपी के दोनों पार्टियों के नेताओं सिर्फ चुनाव के वक्त झूठे वादे लेकर घाटी निचे ग्रामीण के बीच पहुंचते हैं, विकास का वादा सपना दिखाकर जनप्रतिनिधियों 5वर्ष रहते हैं गायब।
आजादी के बाद भी घाटी निचे 8ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को सिर्फ चुनावी वोटर के नजरों से देखा जाता आ रहा है हम घाटी के निवासी हम भी हैं बस्तरवासी। इन सभी मांगों को लेकर लोहण्डीगुड़ा SDM को कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन।
इस दौरान बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा जिलाध्यक्ष भरत कश्यप, नकुल कश्यप, सुकड़ा कश्यप,श्याम सुंदर कश्यप,लुदू कश्यप, खेमेश्वर कश्यप, जुगरू कश्यप, चमरू कश्यप, बलदेव मौर्य,तुमेश कश्यप, जयराम कश्यप, मंगतू कश्यप, राजू राम कश्यप,जगा राम बघेल, व भेजा पंचायत कोटवार कुरसो बघेल एवं आदि ग्रामवासियों उपस्थित थे।