क्ले आर्ट वर्कशॉप यूनिक रीड इंग्लिश मीडियम स्कूल सेमरा में रखा गया,जहां बच्चों ने मिट्टी के विभिन्न प्रकार की कलाकृति बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया....

क्ले आर्ट वर्कशॉप यूनिक रीड इंग्लिश मीडियम स्कूल सेमरा में रखा गया,जहां बच्चों ने मिट्टी के विभिन्न प्रकार की कलाकृति बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया....
क्ले आर्ट वर्कशॉप यूनिक रीड इंग्लिश मीडियम स्कूल सेमरा में रखा गया,जहां बच्चों ने मिट्टी के विभिन्न प्रकार की कलाकृति बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया....

मनीष सेन  सिहावा/ सेमरा....क्ले आर्ट वर्कशॉप यूनिक रीड इंग्लिश मीडियम स्कूल सेमरा में रखा गया,जहां बच्चों ने मिट्टी के विभिन्न प्रकार की कलाकृति बनाये और अपने मन के भाव को प्रदर्शित किए, जहां बच्चों ने क्ले से अपने चहेते कार्टून,गुलदस्ता,फूल,कैटरपिलर, चिड़ियां,रैंबो ,शिवलिंग, गणेश जी सरस्वती मां, दुर्गा मां,राधा कृष्ण फ्रूट्स,वेजिटेबल,रैबिट, एनिमल, टेडीबियर आदि को बनाकर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किये! ग्राम सेमरा से पोटर मेन राज कुमार चक्रधारी ने बच्चों को चॉक सिखाते हुए उनसे मिट्टी के दीये, गमला, सकोरा, मटका बर्तन, गुल्लक,सुराही, हंडी बनवाया जो आकषर्ण का केंद्र था! प्रधान पाठक पवन गुरु ने बताया कि अपने हाथों से जब विद्यार्थी किसी वस्तु को तैयार करते हैं तो उनको प्रकृति की समझ बेहतर तौर पर हो जाती है, इस वर्कशॉप से बच्चे, पूर्वजों के संस्कृति, संस्कार, को समझते हुए प्रकृति को गहराई से समझेंगे,जानेंगे व आत्मनिर्भर होंगें ! ऐसे वर्क शॉप से वोकल फार लोकल व मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा! कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक साथी,देवीलक्ष्मी साहू, गिरधर पटेल,भानु प्रताप,धनेश्वरी ध्रुव,ओमिन निषाद,खुशबू ठाकुर, सरोजनी मरकाम का विशेष योगदान रहा।