ग्रामीणों को वन अधिकार पट्टा दिलाने बस्तर बेटा ने किया बस्तर आयुक्त  से मुलाकात ,सौपा ज्ञापन...

ग्रामीणों को वन अधिकार पट्टा दिलाने बस्तर बेटा ने किया बस्तर आयुक्त  से मुलाकात ,सौपा ज्ञापन...
ग्रामीणों को वन अधिकार पट्टा दिलाने बस्तर बेटा ने किया बस्तर आयुक्त  से मुलाकात ,सौपा ज्ञापन...

ग्रामीणों को वन अधिकार पट्टा दिलाने बस्तर बेटा ने किया बस्तर आयुक्त  से मुलाकात ,सौपा ज्ञापन

 जोगी कांग्रेस नेता एवं मुक्ति मोर्चा संयोजक नवनीत ने कहा ग्रामीणों के साथ न्याय हो 

 जगदलपुर : जनता कांग्रेस जोगी पार्टी के संभाग अध्यक्ष और बस्तर मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक  नवनीत चांद आज कोंडागांव जिले व विकासखंड के मोहलई ग्राम पंचायत के 39 ग्रामीण परिवार को वन अधिकार पट्टा प्रदान करने की मांग को लेकर बस्तर  आयुक्त से मुलाकात की एवं इससे जुड़ी सभी पहलुओं पर उन्होंने चर्चा किया इस अवसर पर प्रभावित परिवार ग्रामीण चांद के उपस्थित थे और मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा।

इस विषय में प्रेस विज्ञप्ति  जारी करते हुए नवनीत ने कहा है कि ग्राम पंचायत मोहलई के उक्त ग्रामीण ग्रामीण की वन भूमि कूप न.- 6,7,8,9 बिट नम्बर 5 जिसमें वर्ष  96-97 है अतिक्रमण कर कब्ज़ा करते आ रहे  ग्रामीण वन पट्टे की मांग को लेकर वर्षों से दर दर भटक रहे हैं!इस विषय को लेकर उन्होंने कलेक्टर ,वन संरक्षक के साथ कइयों  को अपना दुखड़ा सुना चुके हैं परंतु आज तक उन्हें उनके साथ न्याय नहीं हुआ।

  उन्होंने कहा कि जमीन को लेकर पट्टा मांग रहे परन्तु आज तक ग्रामीण भटक रहे हैं मोहलईमें 39 ग्रामीण हैं ।  ये ग्रामीण वर्ष 96-97से अतिक्रमण कर  जमीन पर कास्त करते आ रहे हैंआज वे इसी कारण कृषि कार्य नही कर पा रहे हैं । वहीं ग्रामीणों का कहना है कि  वन विभाग दूसरों को जमीन देना चाहता है इसलिए वर्षों से टालमटोल करते आ रहा। बस्तर बेटा ने कहा की बात जो भी हो पर यह साफ हो गया है कि कांग्रेस हो या भाजपा विकास की बात तो करती है परंतु ग्रामीणों को बस्तर वासियों को उनको हक नहीं देना चाहती।

 नवनीत ने कहा कि, इसीलिए हमारी पार्टी जनता कांग्रेस के साथ मुक्ति मोर्चा का यह कहना और मानना है कि जब तक यहां के आम लोगों को उनका हक नहीं मिल जाता बस्तर का विकास नहीं हो सकता।

इस अवसर पर भारत कौशिक ,उदय भंडारी,चाम सिंग कश्यप ,भंडारी बघेल ,सुकालू राम बघेल, शामू शोरी, मनी यादव, कंसू बघेल, फोहडू बघेल, फत्तू नायक, मला शोडी, पत्ती राम शोड़ी,
 संतोष सिंह, ओम मरकाम उपस्थित थे।