सुकमा वार्ड क्रमांक 6 में व्याप्त समस्याओं को लेकर जनता कांग्रेस ने मोर्चा खोला...




सुकमा वार्ड क्रमांक 6 में व्याप्त समस्याओं को लेकर जनता कांग्रेस ने मोर्चा खोला
पार्टी के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
जिला अध्यक्ष पी प्रसाद राजू ने कहा पार्टी जन समस्याओं के लिए अपने हिस्से की लड़ाई लड़ते रहेगी
सुकमा : सुकमा में जनसमस्याओं को सामने लाकर उसके निराकरण हेतु जमीनी स्तर सक्रिय जनता कांग्रेस जोगी पार्टी की जिला अध्यक्ष पी प्रसाद राजू, के सुब्बाराव ,अशोक गंदमी, कवासी हडमा, लच्छू टाटी ,संतोष सोढ़ी बरसे हरेंद्र दूधी एवं लच्छू हडमा राकेश पांडू गांग मती कोसा संतोष सुकड़ा हुंगा सन्ना मंगल पांडू हिडमा मुकेश मांसे आरेद्र लक्ष्मण मुका हितेश आज दिनांक 12 अगस्त को जिला कलेक्टर पहुंचे और सुकमा नगर पालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक 6 में व्याप्त समस्याओं को लेकर ज्ञापन सोपा एवं निराकरण की मांग की। किशोर पर इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं समस्त कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए श्री पीराजू ने जानकारी देते हुए कहा है कि पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सुकमा कलेक्टर महोदय से मिलकर उन्हें उक्त वार्ड क्रमांक 6 के समस्याओं से अवगत कराते हुए वार्ड में बिजली पोल एवं नगर पालिका सुकमा के द्वारा फेंके जा रहे कचरे को सही जगह फेंकने एवं उसके लिए जगह निश्चित करने के विषय पर भी चर्चा किया है ।
उन्होंने कहा कि पार्टी सुकमा में आम बुनियादी समस्याओं को गंभीर है और अपने स्तर पर वह इन समस्याओं के निराकरण को लेकर लगातार सक्रिय रहेगी।