CG:साजा नगर पंचायत सामुदायिक भवन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर... तालुका विधिक सेवा समिति साजाएवं महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया




संजू जैन:7000885784
बेमेतरासाजा:राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देसानुसार एवं माननीय अध्यक्ष/ जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान जयदीप विजय निमोणकर माननीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के मार्ग दर्शन में अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति साजा श्रीमति अंकिता मुदलियार के द्वारा महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए बताया की आज महिलाये आत्मनिर्भर बन गई है और हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है ये दिन उनके उपलब्धियों को सलाम करने का दिन है इसके अलावा इस दिन का मतलब महिलाओ के अधिकारों को लेकर जागरूकता फैलाना भी है ताकि उन्हें उनका हक मिल सके और वह पुरुषो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सके इस कार्यक्रम में करीब लाभान्वितमहिलाएं 120 की उपस्थिति थी
और इस कार्यक्रम में उपस्थित महिला बालविकास से परियोजना अधिकारी साधना मौर्य,पर्यवेक्षक इंदु कोशले, महिला बाल विकास सभा पति माधुरी साहू ,नगर पंचायत अध्यक्ष सलिनी जायसवाल एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गण व अनिल तिवारी एवं पी एल व्ही नागेश सिन्हा आदि उपस्थित रहे