बेमेतरा जिले के लगभग 40 प्रतिभागियों ने अर्जित किए 11 मैडल




बेमेतरा :छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में आयोजित 18वीं सीनियर राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2021 का सफल आयोजन 5 सितंबर से 7 सितंबर को स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा, रायपुर में दो वर्गाे में संपन्न हुआ
जिसमें बेमेतरा जिले के लगभग 40 प्रतिभागियों ने अलग अलग इवेंट्स में जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए 11 मैडल अर्जित किए जिसमें 23 वर्ष से कम पुरुष वर्ग के ओंकार वर्मा ने 5000 मी. की दौड़ में प्रथम स्थान, राहुल साहू ने 20,000 मी. पैदल चाल में द्वितीय स्थान, शिवा यादव ने 1500 मी. दौड़ में द्वितीय स्थान, राजकुमार रजक ने तवा फेंक में द्वितीय स्थान एवं गोला फेंक में तृतीय स्थान, मुकेश साहू ने 10000 मी. दौड़ में द्वितीय स्थान महिला वर्ग में मीना साहू ने 1500 मी. में द्वितीय स्थान, हेमलता यादव ने गोला फेंक में द्वितीय स्थान तथा 23 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में राजकुमार साहू ने 5000 मी. एवं 10000 मी. की दौड़ में द्वितीय स्थान, महिला वर्ग में मंजू यादव ने गोला फेंक में द्वितीय स्थान प्राप्त किए।
बेमेतरा खेल कूद प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष नमन अरोरा, संघ के सचिव अरूण कुमार पाल, उमेश कुमार, गितेश ताम्रकार सभी ने विजीत खिलाडियों को विजयी शुभकामनाएं दी।