खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा लापरवाही बरतने वाले पीडीएस दुकान संचालकों पर करें तत्काल कार्रवाई

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा लापरवाही बरतने वाले पीडीएस दुकान संचालकों पर करें तत्काल कार्रवाई

नया भारत//✍️ सितेश सिरदार

 

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने गुरूवार को उच्च विश्रामगृह में आयोजित बैठक में पी.डी.एस. संचालन की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी को समय पर राशन उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है। इस प्राथमिकता को जो भी पी.डी.एस. दुकान संचालक लापरवाही करते हुए कम करने की कोशिश करता है। उस पर तत्काल कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि पी.डी.एस दुकान के संबंध में लोगों से शिकायत मिलने पर नोटिस जारी करे। इसके बाद भी कार्यप्रणाली मे सुधार नही लाने वाले दुकान संचालको को बदलने की कार्यवाही करे।खाद्य मंत्री ने विभिन्न पेंशन योजनाओ के तहत पात्र हितग्राहियों को पेंशन प्रदान करने तथा जनपदों में लंबित राशन कार्ड की आवेदनो पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश खाद्य अधिकारी को देते हुए कहा कि जनपदो में लंबित राशन कार्ड के आवेदनो पर कार्यवाही करते हुए जनपदवार राशन कार्ड बनाने अभियान चलाएं। 

 

उन्होने राष्ट्रीय राजमार्ग के नवनिर्माण कार्य में शेष बचे कार्य को शीघ्र पूरा करने तथा पुल के दोनो ओर के सड़क को जोड़ने के निर्देश दिए। इसी प्रकार नगर निगम अम्बिकापुर में बारिश के पानी से जाम नालियों की साफ सफाई तथा सड़को का मरम्मत कार्य शीघ्रता से करने कहा। उन्होंने किसानों को यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती न हो इसके लिए मैदानी अमलो पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।