महंगाई भत्ता का आंदोलन, मशाल रैली की तैयारी हेतु बैठक संपन्न : फेडरेशन

महंगाई भत्ता का आंदोलन, मशाल रैली की तैयारी हेतु बैठक संपन्न : फेडरेशन
महंगाई भत्ता का आंदोलन, मशाल रैली की तैयारी हेतु बैठक संपन्न : फेडरेशन

महंगाई भत्ता का आंदोलन, मशाल रैली की तैयारी हेतु बैठक संपन्न : फेडरेशन

जगदलपुर : स्वतंत्रता दिवस, राखी गई । तीजा, पोरा भी बेकार । महंगाई भत्ता नहीं मिला। वाह रे छत्तीसगढ़ सरकार।* भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव घोषणा पत्र में कर्मचारियों के लिए *मोदी की गारंटी* के तहत कर्मचारियों की प्रमुख मांगों जिसमें केंद्र के सामान देय तिथि से महंगाई भत्ता तथा पूर्ववर्ती सरकार के समय बकाया मंहगाई भत्ता की एरियर्स  राशि को जीपीएफ खाते में समायोजित करने। प्रदेश के शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान देने।

केंद्र के समान गृहभाड़ा भत्ता देने। मध्य प्रदेश सरकार की भांति छत्तीसगढ़ के शासकीय सेवकों को अर्जित अवकाश नगदीकरण 240 दिनों के स्थान पर 300 दिन करने की मांग प्रमुखता है। नई सरकार गठन के आज 10 माह हो चुके हैं । विष्णु सरकार के सुशासन में प्रदेश के कर्मचारी यही आस लगाए की सरकार महंगाई भत्ता की घोषणा स्वतंत्रता दिवस को करेगी किंतु, *स्वतंत्रता दिवस, राखी गई। तीजा, पोरा भी बेकार। नहीं मिला महंगाई भत्ता। वाह रे छत्तीसगढ़ सरकार।
 

प्रदेश के कर्मचारियों की महंगाई भत्ता जैसे मूलभूत अधिकार के लिए बाध्य होकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ कर दिया है जिसके तृतीय चरण का आंदोलन 11 सितंबर 2024 को संध्या 5:00 बजे जगदलपुर मुख्यालय पानी टंकी सिटी ग्राउंड के पास से मशाल रैली निकाली जाएगी जो कलेक्टर ऑफिस में पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम का ज्ञापन कलेक्टर बस्तर को सौंपा जाएगा।

 मशाल रैली की व्यापक स्तर पर तैयारी हेतु आज स्थानीय कर्मचारी भवन कलेक्ट्रेट रोड जगदलपुर में फेडरेशन से जुड़े सभी कर्मचारी संगठनों की बैठक संपन्न हुई जिसमें सभी कर्मचारियों को मशाल रैली में जोड़ने के लिए आवाहन भी किया गया।

आज की संपन्न बैठक में प्रमुख रूप से फेडरेशन के संभाग अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव, जिला संयोजक आर डी तिवारी, सहसंयोजक अजय श्रीवास्तव, रजी वर्गीस,  देवदास कश्यप, देवराज खुटे ,मोतीलाल वर्मा, योगेश मेश्राम ,संजय चौहान ,अनिल प्रसाद गुप्ता ,धनेश्वर नायक, नितिन साहू ,नवनीत साहू ,उपेंद्र सिंह सोनवानी, राम प्रभाकर मिश्रा, आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।