CG:आनलाईन परीक्षा की मांग को लेकर एनएसयूआई के नेतृत्व में उच्च शिक्षा मंत्री के नाम नवागढ़ SDM को सौंपे ज्ञापन




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के अंतर्गत नवागढ़ विधानसभा का एकमात्र महाविद्यालय शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय में आज सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के नेतृत्व मे महाविद्यालय नवागढ़ के सैकड़ों नियमित व प्राइवेट के छात्र छात्राओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए ऑनलाइन शिक्षा ऑनलाइन परीक्षा जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा की मांग को लेकर पैदल रैली निकालकर तहसील कार्यालय का किया घेराव व छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय कुलपति के नाम पर SDM को ज्ञापन सौंपकर मांग की है महामारी के कारण इस वर्ष छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पूर्ण रूप से प्रभावित रही है जिसके चलते छात्र-छात्राओं ने ऑफलाइन परीक्षा का विरोध कर रहे हैं जिसके लिए एनएसयूआई नवागढ़ के छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन परीक्षा की मांग की गई है
इस अवसर पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष राजू साहू नवागढ़ महाविद्यालय मीडिया प्रभारी व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के पूर्व शहर अध्यक्ष परमेश्वर पात्रे समीर वर्मा पिंटू अनंत संचय केसरवानी इमरान खान आदि कार्यकर्ता शामिल रहे जिसमें बड़ी संख्या में महाविद्यालय के नियमित व प्राइवेट की विद्यार्थी शामिल रहे जिसमें अजीत चतुर्वेदी शिखा गेडाम श्वेता तिवारी परागराज किशन पात्रे खेमराज दिवाकर युगराज वर्मा विक्रम भास्कर दुर्गा साहू जलेश्वर यादव पूजा कुर्रे धनेश्वरी हेमा वारे गायत्री साहू राहुल भास्कर गेंदलाल गोविंदराज आरती साहू नीतू शुभम मधु राजेंद्र कुमार साहू धर्मराज नंदकुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल रहे अंत में
परमेश्वर पात्रे ने बताया की महाविद्यालय में इस वर्ष कोरोना के कारण छात्रों का कोर्स आधा तक नहीं हुआ है और प्रोफेसरों की कमी के चलते छात्रों को काफी समस्या हुई थी जिसके लिए ज्ञापन सौंपा गया है।