भूपेश सरकार नहीं चाहती अनुसूचित जाति/जनजाति समुदाय का उत्थान - अमित.... मिल गया नेताओं को लालबत्ती, पर नहीं मिला ढाई साल से अजा/जजा छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति......




रायपुर, दिनांक 18 अगस्त 2021। छत्तीसगढ़ राज्य की एकमात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय राजनीतिक दल, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ में काँग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही बिहार राज्य की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के लाखों अनुसूचित जाति/ जनजाति छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं दिए जाने का कड़ा विरोध करते हुए कहा छत्तीसगढ़ में दाऊ राज चल रहा है जो कभी नहीं चाहती कि छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के छात्र छात्राएं अच्छी शिक्षा दीक्षा लेकर आगे बढ़ें और इन वर्गों का उद्धार हो। संविधान में अनुसूचित जाति/जनजाति के सामाजिक, शैक्षणिक उत्थान के साथ इन वर्गों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई है पर भूपेश सरकार नहीं चाहती है कि अनुसूचित जाति जनजाति के लोग पढ़ लिख कर आगे बढ़े और तरक्की करें बल्कि मेहनत मजदूरी करते रहे और सामंतवादी सोच के लोगों का सेवा कार्य मे लगे रहें।
अमित जोगी ने कहा भूपेश सरकार को पड़ोसी राज्य ओडिशा सरकार से सीख लेना चाहिए जिन्होंने इस वर्ष ओडिशा राज्य के लगभग 50 हजार अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्र-छात्राओं के खाते में सीधे 101 करोड़ रुपया राशि छात्रवृत्ति जमा कर दिया। यही नहीं उन्होंने उनके लिए 68 नवीन छात्रावास का लोकार्पण किया जबकि राज्य भर में पहले से ही 6700 छात्रावास संचालित है।
अमित जोगी ने कहा छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति की जनसंख्या लगभग 40 लाख और अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या लगभग एक करोड़ है। इसके बावजूद भूपेश सरकार के द्वारा सरकार बनने के बाद से ही ढाई साल से इन वर्गों के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति न देना इनके भविष्य के साथ कुठाराघात है। इसके अतिरिक्त भूपेश सरकार के द्वारा निगम मंडलों में बंदरबाट नियुक्तियां की गई लेकिन इन वर्गों को निगम मंडल में भी उचित प्रतिनिधित्व/स्थान नहीं देना इन वर्गों का घोर उपेक्षा है जो कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस को भारी पड़ेगा। अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग को नाराज कर सत्ता में फिर से आने का सपना देखना भूपेश सरकार की सबसे बड़ी भूल और गलतफहमी है।