CG BEMETARA:अभिव्यक्ति नारी के सम्मान में एप्प का प्रचार प्रसार...शास.महाविद्यालय थानखम्हरिया...पीड़िता कहीं से भी कर सकती है शिकायत दर्जःवर्षा चौबे

CG BEMETARA:अभिव्यक्ति नारी के सम्मान में एप्प का प्रचार प्रसार...शास.महाविद्यालय थानखम्हरिया...पीड़िता कहीं से भी कर सकती है शिकायत दर्जःवर्षा चौबे

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(थानखम्हरिया) :बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र थानखम्हरिया थाना अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय में 2 मार्च को अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा टीम की महिला प्रधान आरक्षक वर्षा चौबे अपने टीम के साथ पहुंचे और एप्प के संबंध में जानकारी दिये 

बता दे की राज्य में महिला की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन द्वारा अभिव्यक्ति एप नारी के सम्मान के लिए विकसित किया गया है, जिसमें महिलाओं के लिए सुविधाए उपलब्ध कराई गई है, जैसे संकट में फंसी महिलाओं को त्वरित पुलिस सहायता प्राप्त करने के लिए पीड़ित महिला कहीं से भी अपनी शिकायत दर्ज करा पाएगी, इसके लिए महिलाओं को सुरक्षा टिप्स की शुरूआत की गई है। जिससे महिलाओं को कई प्रकार की राहत मिल सकेगी।

अभिव्यक्ति ऐप को व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने के लिए पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेन्द्र सिंह एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री पंकज पटेल जिले के "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा ऐप के नोडल अधिकारी के निर्देशन पर बेमेतरा जिले में "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा ऐप का व्यापक प्रचार - प्रसार किया जा रहा 
जिले में अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा टीम की महिला प्रधान आरक्षक वर्षा चौबे द्वारा अभिव्यक्ति एप की सहायता से महिलाओं को बिना पुलिस थाना जाए। अपना शिकायत दर्ज कराने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी और उस शिकायत के संबंध में सारी आवश्यक जानकारी इस ऐप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।जिसके तहत 2/3/2022 को बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र थानखम्हरिया में संचालित शासकीय महाविद्यालय में बच्चो की सुरक्षा के लिए जिला बेमेतरा  पुलिम टीम ने अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी देकर लोगो को जागरूक किये 

कभी भी कर सकती है शिकायत

महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस ऐप के उपयोग के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करना है, जिससे साइन इन करना है, अपना मोबाइल नंबर डालना है तत्पश्चात ओटीपी आयेगा, उसे ऐप में डालना है, जिसके बाद महिलाएं कभी भी इस ऐप के माध्यम से आपसी शिकायत अपलोड कर तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकेंगे

इस अवसर पर उपस्थित थानखम्हरिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नासिर खान, नुरेश वर्मा,महिला आरक्षक सुशीला, प्राचार्य महाविद्यालय पी पी चंद्रवंशी एवं समस्त अभिव्यक्ति की टीम, महाविद्यालय के स्टाप,बच्चे, थाना स्टाफ उपस्थित थे