सुकमा ब्रेकिंग -Crpf के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने लगाया था आईईडी. जवानों ने सूझबूझ के साथ मौके पर किया निष्क्रिय

सुकमा ब्रेकिंग -Crpf के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने लगाया था आईईडी. जवानों ने सूझबूझ के साथ मौके पर किया निष्क्रिय

सुकमा -सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित गोरगुँडा इलाके में सीआरपीएफ जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुकमा के गोरगुंडा में तैनात सीआरपीएफ-74 बटालियन के D/74 कंपनी के j जवानों ने सर्च ऑपरेशन में आईईडी बम बरामद कर जंगल में ही ब्लास्ट कर नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ जवानों ने सर्च ऑपरेशन में गोरगुंडा के बंजारापारा आईईडी मिलने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चालू किया।

सर्च करने के दौरान बंजारा पारा में कच्चे सड़क में झाड़ियां में तार दिखने पर आसपास तलाशी अभियान तेज कर दी कच्चे सड़क में तलाशी शुरू की जहां से धातु के बर्तन से जुड़ी एक डमी बैट्री जमीन के नीचे मिली आसपास तलाशी करने पर एक बैट्री,तार और जेलिटिन स्टिक्स कोर्डेस्क वायर और शार्पनेल से भरे 2किलो धातु के कंटेनर रिलीज स्विच एक साथ बरामद किया । जवानों ने बरामद 2 किलो के आईईडी को जंगल में ही ब्लास्ट कर नष्ट कर दिया।

 

नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने बम प्लांट किया था। जवानों द्वारा आईईडी को सावधानी बरतते हुए नष्ट कर दिया