शाश्वत महासभा द्वारा नेशनल हाइवे NH30 अमगुड़ा चौक से लेकर आसन नाक तक के गौ वंशो को दुर्घटना ग्रस्त होने से बचाने हेतु रेडियम बेल्ट पहनाने का प्रयास किया गया




जगदलपुर। शाश्वत महासभा द्वारा दिनांक 31/07/2022 को नेशनल हाइवे NH30 अमगुड़ा चौक से लेकर आसन नाक तक के गौ वंशो को दुर्घटना ग्रस्त होने से बचाने हेतु रेडियम बेल्ट पहनाने का प्रयास किया गया।
इस धर्म के कार्य मे आपका सहयोग सराहनीय था शाश्वत महासभा आगे भी आपके सहयोग की कामना करता है !