बेमेतरा:जब भी कोई मुझसे मेरा परिचय पूछता है तो मुझे अपने आपको माहेश्वरी कहने पर में अत्यंत गर्व महसुस करता हूं-नरेंद्र राठी

बेमेतरा:जब भी कोई मुझसे मेरा परिचय पूछता है तो मुझे अपने आपको  माहेश्वरी कहने पर में अत्यंत गर्व महसुस करता हूं-नरेंद्र राठी

*माहेश्वरी सभा दुर्ग द्वारा बेमेतरा में आयोजित बैठक में कोरोना काल में किए गए सामजिक कार्य हेतु* 
*नीतू कोठरी,ताराचंद माहेश्वरी को सम्मान किये*

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा.माहेश्वरी भवन में हुआ बैठक ,जब भी कोई मुझे मुझसे मेरा परिचय पूछता है तो मुझे अपने आपको  माहेश्वरी कहने पर में  अत्यंत गर्व महसुस करता हूं कारण यही है कि समाज का योगदान किसी से छिपा नहीं है हमारे समाज में लगभग हर क्षेत्र में समाज की प्रतिभाएं अपनी सफलता का ध्वज लहरा रही है उपरोक्त बातें दुर्ग जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष नरेन्द्र राठी ने आज बेमेतरा मे जिला माहेश्वरी सभा  की साधारण सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए उन्होंने कहा कि इसके पीछे भगवान महेश का आशीर्वाद ही कहा जा सकता है. हमारा समाज हमेशा से विलक्षण प्रतिभा से परिपूर्ण रहा है. जिन्होंने समाज को सदैव गौरवान्वित करते आया है

दुर्ग जिला माहेश्वरी  सभा के लिए आज गौरव दिवस है कि हमे  बेमेतरा समाज की प्रतिभाओं का सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ समाज सेवा के क्षेत्र, पर्यावरण एवं कोविड-19 मानवता की सेवा कर संपूर्ण नगर में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है. सभा को अखिल भारतीय माहेश्वरी सभा के सदस्य एवं प्रादेशिक माहेश्वरी महासभा के पूर्व अध्यक्ष विट्ठलदास भुतड़ा  ने अखिल भारतीय माहेश्वरी समाज द्वारा समाज हित में चल रही  योजनाओं के बारे में जानकारी दी और समाज बंधुओं से आव्हान किया कि सामाजिक योजनाओं का लाभ उठाकर अपने व्यवसाय सहित अनेक कार्यों में सफलता प्राप्त कर सकते हैं सभा को दुर्ग जिला माहेश्वरी सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण चांडक, अशोक राठी दुर्ग, माहेश्वरी सभा बेमेतरा के अध्यक्ष देवरतन तापड़िया, अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के सदस्य जगदीश चांडक, प्रादेशिक माहेश्वरी सभा छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष राजकुमार राठी दुर्ग आदि ने संबोधित किया इस अवसर पर दुर्ग जिला माहेश्वरी सभा की बैठक में भावी कार्यक्रमों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई जिसमें की सेहत मेला का आयोजन सभी स्थानीय संगठन अपनी और से रोग निदान शिविर लगाकर करें जिसके लिए

कार्यक्रम प्रभारी डॉ शंकरलाल दममानी एवं अजय सोमानी दुर्ग  को बनाया गया है. निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण शिविर दिसंबर माह में गुंडरदेही में लगाए जाने का निर्णय लिया गया है. जिसका आयोजन गुन्डरदेही परिक्षेत्र सभा द्वारा किया जाएगा .दुर्ग जिला माहेश्वरी सभा के समस्त परिवारों का मेडिक्लेम पॉलिसी होनी चाहिए पर चर्चा हुई जिन सामाजिक बंधुओं के पास स्वयं का आवास नहीं है उनके आवास के लिए कार्य योजना बनाए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया महेश चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित माहेश्वरी हॉस्टल में  बच्चों को प्रवेश देने पर चर्चा हुई वैवाहिक बायोडाटा का संकलन कर पुस्तिका के माध्यम से प्रकाशन कराने का निर्णय लिया गया प्रतिभा सम्मान समारोह का प्रादेशिक माहेश्वरी द्वारा जो कोविड-19 मे  विवाह हुए हैं उन्हे  बधाई संदेश प्रमाण पत्र भी दिए गए उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए नीतू कोठारी, ताराचंद माहेश्वरी, पर्यावरण के क्षेत्र में रमण काबरा,संतोष चांडक सौ.का.प्रीती चांडक को मनोरोग प्रशिक्षक(नारायणपुर) को कोविड-19 योगदान के लिए,अमित माहेश्वरी कोविड-19 प्रोटोकॉल अनुसरण करते हुए संपन्न हुए विवाहित जोड़ों के लिए अभिभावकों के साथ वर-वधू को प्रादेशिक सभा द्वारा अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया. 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राधेश्याम राठी दुर्ग, आनंद चांडक, राधेश्याम भुतड़ा , राधेश्याम राठी दुर्ग, रमेश राठी अध्यक्ष माहेश्ववरी पंचायत साजा, गोपालदास चांडक साजा, राजकुमार गांधी, अशोक राठी, अजय सोमानी, मुरारी  भुतड़ा, कमल, रमेश राठी, रणछोड़दास भुतड़ा दुर्ग, अमृतलाल भट्ठड़,  शैलेश माहेश्वरी बेरला, देवरतन तापड़ीया, अरुण राठी बेमेतरा, आनंद राठी, मोहन टावरी, मुकेश राठी, जगदीश चांडक , चिरंजीलाल राठी, डॉ शंकरलाल दम्मनी, मोतीलाल गिलड़ा,  चंद्र प्रकाश मुनदड़ा,  नंदकिशोर चांडक,रमन काबरा, ताराचंद माहेश्वरी, संजय चांडक, संजय बाजाज, अशोक राठी, विजय    मुदड़ा  एवं अन्य युवा मंडल एवं महिला मंडल बेमेतरा के सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही. कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महेश की पूजा अर्चना एवं महेश वंदना   के साथ प्रारंभ हुआ कार्यक्रम का संचालन माहेश्वरी सभा बेमेतरा  के सचिव अरुण राठी ने किया आभार प्रदर्शन चंद्र प्रकाश मुद्ड़ा  सहसचिव दुर्ग जिला माहेश्वरी सभा ने किया